यूपी में हीटवेव का कहर, मिर्जापुर में 6 होमगार्ड जवानों समेत 9 ने तोड़ा दम










Heat Wave : मिर्जापुर में चुनाव के काम में लगे 6 होमगार्डस की मौत हो गई है.

Heat Wave : उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में चुनाव ड्यूटी में लगे 6 होम गार्ड्स समेत 9 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि पहले से बीमारी और उसके बाद गर्मी की वजह से इन्होंने दम तोड़ दिया. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के मुताबिक कुल 23 जवान मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए थे, जिनमें 6 की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है, उन सभी को पहले से कोई ना कोई बीमारी थी. किसी को ब्लड प्रेशर, किसी को हार्ट की समस्या तो किसी को कोई और रोग था. अभी दो जवानों की हालत गंभीर है.

मिर्जापुर में एक जून यानी शनिवार को सातवें चरण के तहत लोकसभा चुनाव के लिये मतदान होगा. मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से अपना दल (एस) प्रमुख व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल चुनाव लड़ रही हैं.उधर, बढ़ती गर्मी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक समीक्षा बैठक की. इसमें उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि देखा जा रहा है कि तापमान बढ़ रहा है. ऐसी स्थिति में आम जनजीवन और पशुधन, वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर पुख्ता प्रबंध किए जाएं. राहत आयुक्त कार्यालय के स्तर से मौसम पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन जारी किया जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि तेज गर्मी और लू का मौसम चल रहा है. ऐसे में गांव हो या शहर, कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए. जरूरत हो तो अतिरिक्त बिजली खरीदने की व्यवस्था करें. ट्रांसफार्मर जलने/तार गिरने, ट्रिपिंग जैसी समस्याओं का बिना विलंब निस्तारण किया जाए. अधिकारी फोन अटेंड करें, कहीं भी विवाद की स्थिति न बनने पाए, यदि ऐसा हो तो वरिष्ठ अधिकारी तत्काल स्वयं मौके पर पहुंचें.



Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool