यूपी में बन रहा एक और वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन, अगले माह से मिलेंगी 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं- wifi ac rooms Sleeping pod facility soon in Prayagraj Railway Junction being redeveloped with 900 Crores by NCR for couples women murky details

प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में जनवरी 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर नॉर्थ सेंट्रल रेलवे भी अपनी तैयारी में जुटा है. महाकुंभ की तैयारियों के मद्देनजर जहां प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन का करीब 900 करोड़ की लागत से रीडेवलपमेंट कराया जा रहा है, वहीं रेलवे स्टेशन पर आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए नई-नई सुविधाएं भी मुहैया कराए जाने की तैयारी की जा रही है. ‌इसी कड़ी में जहां एक ओर प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कुछ समय पहले ही रेल कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत हुई है, वहीं अब नार्थ सेंट्रल रेलवे यात्रियों को स्लीपिंग पॉड की सौगात देने जा रहा है.

प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर सिविल लाइन साइड में स्लीपिंग पॉड बनाए जा रहे हैं. अब तक 72 स्लीपिंग पॉड लगभग बनकर तैयार भी हो चुके हैं. इसमें चार कैटेगरी के स्लीपिंग पॉड बनाए जा रहे हैं. इसमें सिंगल पैसेंजर के लिए 48 स्लीपिंग पॉड आरेंज कलर के बनाए जा रहे हैं, जबकि चार फैमिली स्लीपिंग पॉड यलो कलर के बनाए जा रहे हैं.

फैमिली स्लीपिंग पॉड में अटैच टॉयलेट की भी सुविधा प्रदान की गई है. इसके साथ ही 10 पिंक कलर में महिलाओं के लिए स्लीपिंग पॉड बनाया गया है, जबकि ग्रीन कलर में कपल के लिए 10 स्लीपिंग पॉड बनाए गए हैं. नार्थ सेंट्रल रेलवे के प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह के मुताबिक स्लीपिंग पॉड में यात्रियों को मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग की सुविधा के साथ ही वाईफाई की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही पूरा परिसर वातानुकूलित बनाया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. स्लीपिंग पॉड में ठहरने वाले यात्रियों को नाश्ते की भी सुविधा पेमेंट के आधार पर मिलेगी.

AC का टिकट खरीदकर खुशी-खुशी जयपुर स्टेशन पहुंचे यात्री, मिला स्लीपर कोच, फिर जो हुआ…

पीआरओ अमित सिंह के मुताबिक नार्थ सेंट्रल रेलवे में यह पहला स्लीपिंग पॉड बनकर तैयार हुआ है. पीआरओ का दावा है कि निश्चित तौर पर यहां आने वाले यात्रियों को कम खर्च में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. इसके साथ ही उन्हें स्टेशन के नजदीक सुरक्षित माहौल भी मिलेगा. पीआरओ के मुताबिक जनवरी 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं और यात्रियों को भी इससे निश्चित तौर पर फायदा होगा.

रेलवे स्टेशन में लिफ्ट के पास खड़ा था युवक, कंधे पर लटकाए था बैग, GRP ने पकड़ा, तलाशी लेते ही फटी रह गईं आंखें

पीआरओ अमित सिंह के मुताबिक प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर कुल 140 स्लीपिंग पॉड बनाए जाने हैं. अगले चरण में वह भी बनकर तैयार हो जाएंगे. हालांकि अभी स्लीपिंग पॉड का टैरिफ तय नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही जून महीने से ही इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

Tags: Indian Railways, Prayagraj News, UP news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool