Search
Close this search box.

यूपी के DSP जा रहे थे कार से, पुलिस ने रोका तो दिखाने लगे रौब, फिर जो हुआ, नहीं होगा यकीन – up dsp going to Badrinath Dham with car without number plate blue light stops by Chamoli police what happened will surely will your mind

नितिन सेमवाल. चमोली. उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम की यात्रा इन दिनों चरम पर है. अनेक वीआईपी इस समय अपनी-अपनी गाड़ियों से चारों धाम की यात्रा कर रहे हैं. वहीं चमोली पुलिस के द्वारा भी जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चेकिंग के दौरान पुलिस को बिना नंबर प्लेट और नीली बत्ती लगी कार नजर आई. पुलिस ने रुकवाया तो कार पर बैठे शख्स ने खुद को यूपी का डीएसपी बताया. देखते ही देखते माहौल गरमा गया. उत्तराखंड की मित्र पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस के डीएसपी की कार का चालान काट दिया.

मामला बीते रविवार देर शाम का है. जब चमोली पुलिस गोपेश्वर जीरो बैंड के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी बिना नंबर प्लेट और नीली बत्ती लगी कार बद्रीनाथ धाम से चोपता केदारनाथ की ओर आ रही थी. चमोली पुलिस के द्वारा कार को रोका गया और चेकिंग की गई.

रेलवे स्टेशन पर खड़े थे 3 युवक, हाथ में लिए थे बैग, GRP ने टोका तो बोले- पास में रहते हैं, तलाशी लेते ही मची खलबली

चेकिंग में पाया गया कि लखनऊ में तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस के एक डीएसपी बिना नंबर प्लेट और लाल नीली बत्ती लगाकर निजी कार से सफर कर रहे थे. पुलिस ने उन्हें रोककर कारण पूछा तो वह थाना अध्यक्ष पर ही रौब झाड़ने लगे और उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने के लिए दबाव बनाते हुए नजर आए. थाना अध्यक्ष गोपेश्वर ने उनकी एक नहीं सुनी. ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर एमपीवी एक्ट में ₹1000 का चालान काट दिया.

UP IAS-IPS Transfer List : यूपी में कई जिलों के डीएम-एसपी बदले, मेधा रूपम होंगी कासगंज की नई डीएम, देखें लिस्ट

गोपेश्वर थाना अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया, ‘राष्ट्रीय राजमार्ग जीरो बैंड तिराहे के पास यात्री वाहन की चेकिंग की गई. इतने में उन्होंने नीली बत्ती लगी बिना नंबर प्लेट की कार तेज रफ्तार से जीरो बैंड की तरफ आती दिखाई दी. उन्होंने वांहन को रोककर चेकिंग की तो बिना नंबर प्लेट की गाड़ी और नीली-लाल बत्ती लगाकर गुजर रही थी. यातायात के नियमों का पालन भी नहीं किया जा रहा था. थाना अध्यक्ष ने चालान काट दिया.

Tags: Chamoli News, Shocking news, UP police, Uttarakhand news

]

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool