यूपी के इस शहर में 30 जून तक होगी खो-खो प्रतियोगिता,12 राज्यों के महिला खिलाड़ियों करेंगी प्रतिभाग

विशाल भटनागर/मेरठ: खेलो इंडिया गेम के तहत युवाओं की प्रतिभा निखारने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं. इस कड़ी में अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी 28 जून से 30 जून के मध्य भारतीय खो-खो संघ द्वारा खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत अस्मिता राष्ट्रीय महिला सीनियर खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देश के 12 राज्यों की महिला प्रतिभाग करते हुए नजर आएंगी. यह जानकारी खेलो इंडिया के तहत खो-खो प्रतियोगिता संयोजक अशोक त्रिपाठी ने लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए दी.

12 टीमों के बीच खेले जाएंगे मैच
अशोक त्रिपाठी ने बताया कि 28 जून से खेलो इंडिया गेम के तहत खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ हो जाएगा, जिसमें कुल 15 मैच खेले जाएंगे. इन मैच के लिए 12 टीमों को 4 पूल मैच में बांटा गया है. जिसके अंतर्गत महिला खिलाड़ी खो-खो गेम में प्रतिभाग करेंगी.

उन्होंने बताया कि इसके लिए टीमों का पहुंचना भी शुरू हो गया है. उन्होंने बताया की 28 जून को दोपहर 3:30 बजे से मैच शुरू हो जाएंगे. इसके बाद सभी खिलाड़ी मैदान पर आपको खो-खो खेलते हुए नजर आएंगी.

युवाओं की प्रतिभा का निकलता है निखार
खेल संयोजक अजय चौधरी ने बताया कि इस तरह के आयोजन से युवाओं के अंदर जो प्रतिभा छुपी होती है. उन्हें बाहर निकलने में काफी मदद होती है. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए भी ऐसे ही खिलाड़ियों की प्रतिभा को देखते हुए चयनित किया जाता है.

प्रतियोगिता में 15 टीमें होंगी शामिल
उन्होंने बताया कि मेरठ में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में दिल्ली, गुजरात, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान असम सहित उत्तर प्रदेश की टीम शामिल होगी. बता दें कि खेल में प्रतिभाग करने के लिए कई राज्यों की टीम मेरठ पहुंच गई है.

Tags: Local18, Meerut city news, Meerut Latest News, Meerut news, Meerut news today

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool