यूपी की इस यूनिवर्सिटी से करें मात्र 1500 रुपए में वैदिक गणित पर कोर्स, ऐसे मिलेगा एडमिशन

शाश्वत सिंह/झांसी. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के लिए वैदिक गणित का सर्टिफिकेट कोर्स शुरु करने जा रहा है. विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को वैदिक गणित के इतिहास और उसकी बारीकियों को समझाने के लिए यह कोर्स शुरु किया गया है. विश्वविद्यालय के गणित विभाग में यह कोर्स संचालित किया जाएगा. इस कोर्स में मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा.

मिली जानकारी के अनुसार सर्टिफिकेट कोर्स दो लेवल का होगा. लेवल 1 में प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पढ़ाई कराई जायेगी. लेवल 2 के कोर्स में विद्यार्थियों को वैदिक गणित की मूल जानकारी दी जायेगी. इसमें उन्हें अंक गणित, बीज गणित और रेखा गणित के बारे में पढ़ाया जाएगा. इन सभी के सूत्र भी बताए जाएंगे. सर्टिफिकेट कोर्स में कुल 30 सीट होगी. यह कोर्स कुल 45 घंटे का होगा. कोर्स तीन महीने में पूरा किया जायेगा. इस कोर्स को ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के विद्यार्थी एडमिशन ले सकते हैं. एडमिशन लेने के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा. कोर्स की फीस 1500 रुपए तय की गई है.

डिप्लोमा कोर्स पर भी हो रहा विचार
कोर्स के समन्वयक प्रो. अवनीश कुमार ने बताया कि युवाओं को वैदिक गणित के इतिहास और इसके इस्तेमाल से अवगत कराने के लिए यह सर्टिफिकेट कोर्स शुरु किया गया है. कोर्स करने वाले विद्यार्थी को 3 क्रेडिट मिलेगा. हाल ही में झांसी के रहने वाले गणितज्ञ डॉ. राधा चरण गुप्त को भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया था. वह वैदिक गणित पर लंबे समय से काम करते रहे हैं. इसके बाद युवाओं में वैदिक गणित को लेकर उत्सुकता बढ़ गई थी. वैदिक गणित पर ही डिप्लोमा कोर्स शुरु करने की भी योजना है. अगले वर्ष यह कोर्स शुरू किया जा सकता है.

FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 20:08 IST

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool