लखनऊः नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही मोदी सरकार के थर्ड टर्म की शुरुआत हो गई. पीएम मोदी के बाद राजनाथ सिंह ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. 4 जून को नतीजे सामने आने के बाद लगातार बैठकों का दौर चला. इसके बाद एनडीए की शुक्रवार को बैठक हुई, जिसमें सभी घटक दलों ने प्रधानमंत्री पद और लोकसभा के नेता के पद पर नरेंद्र मोदी के नाम का अनुमोदन किया गया. पीएम मोदी के साथ करीब 72 सांसद कैबिनेट, स्वतंत्र प्रभार एवं राज्य प्रभार मंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बार मोदी कैबिनेट में उत्तर प्रदेश के कोटे से करीब 8 सांसदों को मंत्री बनाया जाएगा, जिसमें राजनाथ सिंह ने शपथ ले ली है. आइए जानतें हैं कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के किस सांसद को कौन सा मंत्रालय दिया गया है…
FIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 19:33 IST