संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा रविवार को होनी है. इसके लिए सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए रविवार को सुबह छह से रात 10 बजे तक नमो भारत ट्रेन सेवा चलाने का फैसला लिया है. बता दें कि वैसे ये सेवाएं इतने लंबे समय तक के लिए उपलब्ध नहीं होती हैं. एक बयान में यह जानकारी दी गई है.
बयान के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर के आसपास स्थित केंद्रों पर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सुबह 8 बजे के बजाय सुबह 6 बजे से सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया है. बयान में कहा गया है कि आम तौर पर रविवार को ट्रेन सेवाएं सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध होती हैं, लेकिन आने वाले रविवार को ये सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध होंगी.
फिलहाल, नमो भारत ट्रेनें साहिबाबाद से गाजियाबाद के मोदी नगर उत्तर तक आरआरटीएस कॉरिडोर पर चलती हैं. बयान में कहा गया है कि नमो भारत के परिचालन खंड के आसपास कई शैक्षणिक संस्थान हैं, जहां कई परीक्षार्थी अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जाते हैं.
FIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 16:01 IST