आशीष कुमार/पश्चिम चंपारण:- बेतिया-नरकटियागंज जंक्शन से होकर चलने वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन अब सप्ताह में तीन दिन किया जाएगा. इस ट्रेन का परिचालन सप्ताह में तीन दिन होने से रेल यात्रियों ने बड़ी खुशी जाहिर की है. खासकर अगर बात की जाए व्यवसायियों की, तो उन्हें इस परिचालन से बेहद खुशी है. रेल अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन संख्या 14010, आनंद विहार–बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार तथा शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल से किया जाएगा. इसकी जानकारी ECR के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने दी.
सप्ताह में तीन दिन होगा ट्रेन का परिचालन
ठीक इसी प्रकार 14 मार्च से ट्रेन संख्या 14009 बापूधाम मोतिहारी- आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन सप्ताह में तीन दिन: मंगलवार, गुरुवार तथा रविवार को किया जाएगा. गौर करने वाली बात यह है कि बापूधाम मोतिहारी व आनंद विहार के बीच चलने वाली इस चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन के समय में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है. रेल प्रशासन द्वारा पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही सप्ताह में दो दिन की जगह अब तीन दिन इस ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है.
नोट:- कोरोना खत्म होने के बाद भी वसूला जा रहा अधिक किराया, यात्रियों को हो रही दिक्कत, अधिकारी ने बताई वजह
परिचालन में बढ़ोतरी से यात्रियों को राहत
बता दें कि जिले में ऐसे व्यवसायियों की संख्या बेहद अधिक है, जिनका कारोबार राजधानी दिल्ली से बड़े स्तर पर चलता है. इसके अलावा ऐसे लोग भी बड़ी मात्रा में हैं, जिन्हें हर रोज बेतिया से नरकटियागंज, बगहा, रामनगर, वाल्मीकीनगर तथा गोरखपुर तक का सफर तय करना होता है. ऐसे में नरकटियागंज जंक्शन से होकर आनंद विहार तक जाने वाली इस चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन के फेरों में बढ़ोतरी होने से समाज के एक बड़े वर्ग को विशेष राहत मिली है.
.
Tags: Bihar News, Champaran news, Indian railway, Local18
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 13:45 IST