रिया पांडे/दिल्ली: कितनी भी कोशिश कर ली जाए, लेकिन चेहरे की त्वचा से जुड़ी कोई न कोई परेशानी हो ही जाती है. ऐसे में आपके लिए एक चीज वरदान से कम नहीं है और वो है फिटकरी. अगर आप अपनी स्किन पर सही तरीके से इसका इस्तेमाल करेंगे, तो आपकी स्किन की बहुत सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी. इसी बारे में लोकल18 ने बात की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ नेहा खुराना से.
क्यों फायदेमंद है फिटकरी?
डॉ बताती हैं कि फिटकरी एक तरह का मिनरल होता है, जो की क्रिस्टलीय और गंधहीन होता है. इसमें एंटीसेप्टिक, एंटीबायोटिक, एंटी-ट्राइकोमोनस जैसे कई गुण पाए जाते हैं. यही कारण है कि इसे काफी फायदेमंद माना जाता है. हां, लेकिन जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव है या उन्हें पहले से ही एलर्जी की प्रॉब्लम है, तो वो इस्तेमाल करने से पहले हाथ पर टेस्ट कर लें.
चेहरे के धब्बे दूर करने के उपाय
फिटकरी बहुत गुणकारी होती है. ऐसे में आप इसका इस्तेमाल कर चेहरे पर मौजूद हल्के और डार्क धब्बों का इलाज कर सकते हैं. इसके अलावा मिडल एज वाले लोगों को झुर्रियां की प्रॉब्लम बहुत ज्यादा रहती हैं. फिटकरी को इस्तेमाल कर आपकी स्किन से झुर्रियां भी कम हो जाएंगी.
गर्मियों में भी दिखेगी चमकती त्वचा
गर्मी के दिनों में धूप से हमें स्किन टैनिंग जैसी समस्याएं होती हैं. चेहरा काला पड़ जाता है. अगर आप रोजाना फिटकरी का इस्तेमाल किसी भी फेस पैक में मिलकर करते हो तो टैनिंग दूर हो जाएगी. अगर आप रोजाना पानी में फिटकरी मिलाकर नहाते हैं, तो यह आपकी त्वचा को बैक्टीरिया से दूर रखने का काम करेगी.
Tags: Beauty Tips, Local18
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 14:43 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.