Search
Close this search box.

यह किसान ऑफ सीजन में करते हैं फूल गोभी की खेती, जानिए प्रति कट्ठा कितना होता है मुनाफा-These farmers cultivate cauliflower in off-season, know how much profit they make per bushel

समस्तीपुर : किसान ऑफ सीजन में भी फूलगोभी की खेती करके स्मार्ट और लाभदायक कृषि पद्धतियों को अपना रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप लागत के बाद प्रति कट्टा एक सीजन में 10,000 रुपये से करीब महत्वपूर्ण लाभ मार्जिन प्राप्त हो रहा है. समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड के हेतनपुर गांव के किसान महेश्वर राय गर्मी में जलभराव की चुनौतियों के बावजूद, चिलचिलाती गर्मी में फूलगोभी की सफलतापूर्वक खेती कर रहे हैं और बाजार की उच्च मांग को पूरा कर रहे हैं.

यह तेजी से बढ़ने वाली फसल, जो सिर्फ 60 से 70 दिनों में बाजार के लिए तैयार हो जाती है, अपनी जैविक खेती के तरीकों के लिए सराही जाती है. सिंचाई के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली बिजली के साथ, महेश्वर लागत को कम करने और लाभ को अधिकतम करने में सक्षम है, जिससे उनका खेती का उद्यम सफल हो रहा है. वह आसानी से अपनी फसल को आसपास के मार्केट में पहुंचा देते हैं जिसे उन्हें ₹5 एक्स्ट्रा का बेनिफिट हो जाता है. बताते चले कि इस प्रखंड में इकलौता ऐसे किस है जो ऑफ सीजन में फूलगोभी उगा रहे हैं. फिलहाल वह 22 कट्ठा खेत में फूलगोभी लगा रखे हैं.

क्या कहते है किसान
फूलगोभी की खेती करने वाले हेतनपुर गांव के रहने वाले महेश राय नामक किसान ने बताया कि मैं वह काम करता हूं जो आसपास के किसान नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे आसपास कोई भी किसान इस वक्त फूलगोभी का खेती नहीं करते हैं लेकिन मैं जून महीना में भी आसपास के मार्केट में फूलगोभी उत्पादन कर उपलब्ध कराता हूं. उन्होंने कहा कि अभी वर्तमान में फूलगोभी की कीमत 40 से ₹50 प्रति केजी मिल जा रहा है. उन्होंने कहा कि मात्र 3 महीने की इस खेती में खर्च काट के प्रतिकट्ठा 10000 के करीब इनकम हो ही जाता है. उन्होंने कहा कि फिलहाल 22 कट्ठा खेत में फूलगोभी लगा रखा हूं.

FIRST PUBLISHED : June 16, 2024, 23:37 IST

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool