तनुज पाण्डे /नैनीताल: उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल अपनी खूबसूरत वादियों के साथ ही कई तरह की चीजों के लिए जानी जाती है. नैनीताल की कैंडल्स का कारोबार भी इनमें से एक है, जिसे यहां आने वाले लोग बेहद पसंद करते है. इन कैंडल्स को स्थानीय लोग हाथों से तैयार करते हैं. बेहद सुंदर ये कैंडल्स नैनीताल की पहचान है. माल रोड स्थित नारायण कैंडल्स नैनीताल की सबसे पुरानी दुकान है. जहां आपको कई प्रकार की कैंडल्स मिल जाएंगी.
नारायण कैंडल्स के मालिक आलोक तिवारी ने लोकल 18 से खास बातचीत के दौरान बताया कि वह करीब 30 सालों से नैनीताल में कैंडल्स का काम कर रहे हैं. उनकी बनाई कैंडल्स की डिमांड पूरे भारत में है. उन्होंने बताया की उनकी कैंडल्स विदेशों तक भी जाती है. साल 1929 से नैनीताल की माल रोड में उनकी कैंडल्स की दुकान है. कैंडल्स नैनीताल की लोकल स्पेशियलिटी है, जो स्थानीय लोगों द्वारा हाथों से बनाई जाती है. इससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल रहा है. उन्होंने बताया की उनके यहां आपको एरोमेटिक कैंडल्स, जेल कैंडल, फ्लोटर कैंडल्स, टी लाइट्स कैंडल्स समेत कुल 1000 प्रकार की कैंडल्स उपलब्ध हैं. इन्हें यहां आने वाले पर्यटक भी बेहद पसंद करते हैं.
पर्यटक लेकर जाते हैं याद के तौर पर
चंडीगढ़ से नैनीताल अपने परिवार के साथ घूमने पहुंची पर्यटक कविता शर्मा ने बताया कि नैनीताल की कैंडल्स के बारे में काफी सुना था. लेकिन, नैनीताल आकर इन कैंडल्स को देखकर काफी अच्छा लगा. कई तरह की अलग-अलग कैंडल्स ने उन्हें आकर्षित किया. उन्होंने बताया कि वह यहां से कैंडल्स अपने लिए और रिश्तेदारों के लिए लेकर जाएंगी. वहीं, पर्यटक जगदीप शर्मा ने बताया कि नैनीताल की कैंडल्स के लिए जैसा सुना था ठीक वैसा ही यहां आकर पाया. उन्होंने बताया कि वह पहली बार अपने परिवार के साथ नैनीताल आए हैं. यहां की कैंडल्स बेहद आकर्षक है. साथ ही कई आकर्षक डिजाइन आपको इन कैंडल्स में मिल जाएंगी. उन्हें यहां की कैंडल्स बेहद पसंद आई.
FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 12:53 IST