हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में आप लगभग 25 प्रजातियों के कमल के फूल व वाटर लिली देख सकते हैं. रामपुर रोड स्थित वन अनुसंधान केंद्र (Forest Research Center Haldwani) में आपको वाटर लिली और कमल के फूल की 25 से ज्यादा प्रजातियां देखने को मिल जाएंगी. इसके साथ ही आपको इस केंद्र में कई ऐसी वाटिका भी देखने को मिलेंगी, जो अपने आप में बेहद अनूठी है. वन अनुसंधान केंद्र में आपको हर प्रकार के पेड़-पौधों की जानकारी मिल जाएगी.
वन अनुसंधान केंद्र में एक्वेटिक गार्डन बनाया गया है, जिसमें आजकल 25 तरह की वाटर लिली खिली हुई हैं. इसके अलावा एक्वेटिक गार्डन में कमल की करीब 20 प्रजातियां हैं, जो मनमोहक तो हैं ही साथ में यह उन छात्र-छात्राओं के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है, जो एक्वेटिक प्लांट यानी जलीय पौधों पर शोध कर रहे हैं.
कमल देखने दूर-दराज से आते हैं लोग
मुख्य वन संरक्षक संजीव चतुर्वेदी ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि यह केंद्र लगातार पौधों को संरक्षित करने का काम करता रहा है. इस बार वन अनुसंधान केंद्र ने जलीय पौधों को संरक्षित करने का काम किया है. यहां आपको कमल और वाटर लिली के फूल की करीब 25 प्रजातियां देखने को मिल जाएंगी, जो अपने आप में बेहद खास है. लोग इन्हें देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं. उन्होंने आगे कहा कि आजकल लोग घरों में भी जलीय पौधे लगाना पसंद कर रहे हैं, तो उन्हें भी वन अनुसंधान केंद्र से पूरी मदद की जाती है. जो भी यहां पर जानकारी के लिए आता है कि घरों में कैसे हम इसका प्लांट लगाएंगे. कैसे इसको लगाकर घरों की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं. इसके लिए भी हमारे द्वारा लोगों को पूरी जानकारी देने के साथ मदद की जाती है. यहां के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है. तमाम वाटिकाओं और डायनासोर पार्क आकर आपको पेड़-पौधों की महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है.
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 17:53 IST