सोनीपतः हरियाणा के सोनीपत जिले में ममता के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां एक कलयुगी मां ने प्रेम के चक्कर में अपने दो बेटों की हत्या कर दी. हालांकि पुलिस ने आरोपित मां को गिरफ्तार कर लिया है. महिला की पहचान रूबी के रूप में हुई है, जो सोनीपत जिले के आदर्श नगर की रहने वाली है. बीते 22 फरवरी को रूबी ने अपने दो बच्चों की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था. लेकिन जब पुलिस को उसके पर ही शक हुआ तो उससे कड़ाई से पूछताछ की. इस दौरान हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ. उसने पुलिस को बताया कि महिला रूबी ने ही अपने प्रेमी नितिन के साथ मिलकर दो मासूम बच्चों को मौत के घाट उतारा था.
पुलिस ने आरोपी प्रेमी नितिन को भी गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक रूबी ने बीते 22 फरवरी को पुलिस को बताया कि उसका पति से सात साल पहले तलाक हो चुका है. वह अपने अपने 10 वर्षीय बेटे यंश और 7 वर्षीय बेटे यश के साथ रहती है. 21 फरवरी को वह अपने दोनों बेटों को मशद मोहल्ला स्थित स्कूल में छोड़कर काम पर चली गई थी. वहीं जब वह शाम को घर लौटी तो दोनों बेटे उसे नहीं मिले. स्कूल में जब वह पता लगाने गई तो स्कूल वालों ने बताया कि दोनों बच्चे घर के लिए निकल चुके थे.
उसने शक जताया कि उसके बेटों का किसी ने अपहरण कर लिया है और फिर वह पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जब जांच शुरू की तो उसे बच्चों की मां पर ही शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो महिला ने बताया कि उसका पति से तलाक हो चुका है. वह कबीरपुर के रहने वाले नितिन के साथ प्रेम-प्रसंग में है, नितिन बार-बार उसके बच्चों को लेकर यह कहता था कि वह उन्हें जान से मार देगा.
सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया रूबी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बच्चों की हत्या की है. रूबी ने अपने पति के साथ तलाक होने के बाद बच्चों को अपने साथ रख लिया था लेकिन नितिन बच्चों को साथ नहीं रखना चाहता था. इसके बाद खुद रूबी ने ही नितिन को बच्चों को दूर जाकर छोड़कर आने की बात कही थी.
.
Tags: Haryana news, Sonipat crime news
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 07:36 IST