मोहाली में भारतीय सेना से रिटायर्ड फौजी अस्करणजीत सिंह को कुछ बदमाशों ने हथियार दिखाकर लूट लिया। अस्करणजीत सिंह, जो अंबाला के रहने वाले हैं, अपनी गाड़ी से मोहाली सेक्टर 104 होते हुए घर जा रहे थे। लाडरां-बनूड़ रोड पर तीन अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रोका और उन्हें हथियारों के दम पर बंधक बना लिया। इसके बाद लुटेरों ने नकदी, दस्तावेज़, मोबाइल फोन और गूगल पे का इस्तेमाल करके उनके खाते से 95,500 रुपये ट्रांसफर करवा लिए।
पुलिस के अनुसार, तीन बदमाशों ने अस्करणजीत सिंह की गाड़ी को जबरन रोका, एक आरोपी के पास पिस्टल और बाकी के पास डंडे थे। उन्होंने अस्करणजीत को धमकाकर गाड़ी की पिछली सीट पर बिठाया और चलती गाड़ी में लूट की। बदमाशों ने अस्करणजीत से उनका पर्स छीन लिया जिसमें 5500 रुपये नकद, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और कार के दस्तावेज थे। इसके अलावा, उन्होंने गूगल पे का पासवर्ड लेकर 40,000 रुपये उनके खाते से ट्रांसफर कर लिए और फिर जान से मारने की धमकी देकर 50,000 रुपये और ट्रांसफर करवाए। अंत में, लुटेरों ने फोन को रिसेट कर दिया और वापस लौटा दिया।
पुलिस ने घटना के बाद तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। सोहाना थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की उम्मीद है।