Effectiveness of Weight Loss Surgery: मोटापा और वजन घटाने के लिए तमाम लोग दवाओं का सहारा लेते हैं. आज के जमाने में बाजार में तमाम प्रोडक्ट्स वेट लॉस का दावा करते हैं. बड़ी संख्या में लोग वजन कम करने के लिए वेट लॉस ड्रग्स का सेवन करते हैं, लेकिन इन सभी चीजों से ज्यादा कारगर वेट लॉस सर्जरी हो सकती है. इसका खुलासा एक नई रिसर्च में हुआ है. शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि डाइट में बदलाव, एक्सरसाइज और वेट लॉस ड्रग्स जिन लोगों के मोटापे और वजन को कंट्रोल करने में फेल हो रहे हैं, उनका वजन वेट लॉस सर्जरी से तेजी से कम किया जा सकता है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक वेट लॉस सर्जरी को बेरिएट्रिक सर्जरी कहा जाता है, जो लंबे समय तक लोगों का वजन कम करने में मदद कर सकती है. शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि यह सर्जरी सीवियर ओबेसिटी यानी हद से ज्यादा मोटापे का शिकार हो चुके लोगों के लिए बेहद असरदार और ड्यूरेबल ट्रीटमेंट साबित हो सकती है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि जो लोग वेट लॉस ड्रग्स का सेवन करते हैं, उनके लिए भी यह सर्जरी ज्यादा फायदेमंद हो सकती है. हालांकि इस सर्जरी को सही तरीके से यूटिलाइज नहीं किया जा रहा है. वेट लॉस सर्जरी से लोगों का वजन 1 साल बाद 30% तक कम हो सकता है, जबकि 10 साल बाद तक वजन में 25% की कमी देखी जा सकती है.
मायोक्लीनिक की रिपोर्ट के मुताबिक वजन कम करने के लिए डाइजेस्टिव सिस्टम में बदलाव करके सर्जरी करते हैं, जिसे वेट लॉस या बेरिएट्रिक सर्जरी कहा जाता है. कई एक्सपर्ट इसे मेटाबॉलिक सर्जरी भी कहते हैं. बेरिएट्रिक सर्जरी उस कंडीशन में की जाती है, जब किसी का वजन डाइट और एक्सरसाइज के बाद भी कम नहीं होता है और उसे गंभीर बीमारी होती है. वेट लॉस सर्जरी कई तरह की होती है. कुछ प्रोसीजर में शरीर में फैट और कैलोरी को अब्जॉर्ब करने की क्षमता को घटा दिया जाता है, जबकि कुछ प्रोसीजन में आपके खाने की लिमिट तय कर दी जाती है. कई प्रोसीजर में वेट लॉस के लिए दोनों काम किए जाते हैं. हालांकि इस सर्जरी के कई खतरे भी होते हैं, जिसकी वजह से हर किसी को यह सर्जरी कराने की सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें- किस उम्र में सबसे ज्यादा होती है फर्टिलिटी, कब इसमें गिरावट हो जाती है शुरू, जानें 5 बड़ी बातें
यह भी पढ़ें- 10 रुपये की इस सब्जी को मेडिकल स्टोर ही समझिए ! फायदे गिनते-गिनते थक जाएंगे आप, वैज्ञानिक भी मानते हैं लोहा
Tags: Health, Lifestyle, Trending news, Weight loss
FIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 15:38 IST