Search
Close this search box.

मैच पर बारिश का साया, अगर रद्द हुआ मुकाबला तो बाहर होने की कगार पर होगी टीम इंडिया, जानें पूरा समीकरण

आईसीसी टी20 विश्व कप में सुपर-8 के सातवें मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी का सामना बांग्लादेश से है. भारतीय टीम ने सुपर-8 के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को 47 रनों से अंतर से हराया था. टीम इंडिया की कोशिश आज का मैच जीतकर सेमीफाइनल की राह आसान करने की होगी. दूसरी तरफ बांग्लादेश है. जिसे सुपर-8 के अपने मुकाबले पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. बांग्लादेश अगर आज के मैच में हार जाती है तो वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने के कगार पर होगी. ऐसे में बांग्लादेश चाहेगी कि वह भारत को हराकर अगले दौर के लिए अपनी उम्मीदों को जिंदा रखे. बता दें, भारत सुपर-8 में ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ है और इस ग्रुप से भारत और ऑस्ट्रेलिया सुपर-8 में पहुंचने के प्रवल दावेदार है. वहीं आज के मुकाबले में सबकी नजरें इस बात पर होंगी कि क्या टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव होता है या फिर एक बार फिर विराट कोहली पारी की शुरुआत करते हैं. विराट कोहली ग्रुप स्टेज में बल्ले से फ्लॉप रहे थे. हालांकि, अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 24 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. क्या आज के मैच में एक बार फिर विराट पारी की शुरुआत करेंगे या जायसवाल की वापसी होगी, यह देखना मजेदार होगा. (Scorecard)

ऐसी है दोनों टीमें

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन ,यशस्वी जयसवाल

बांग्लादेश टीम: तंजीद हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, जेकर अली, तनवीर इस्लाम, शोरफुल इस्लाम, सौम्य सरकार

ICC Men’s T20 World Cup 2024 LIVE Updates: India vs Bangladesh | IND vs BAN Live, straight from Sir Vivian Richards Stadium, North Sound, Antigua

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool