नई दिल्ली. बेंगलुरु में गुरुवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया. बेटी मां से यह बोलकर पार्क के लिए निकली थी कि मैं कुछ देर में आती हूं. ना जाने ऐसा क्या हुआ कि मां को बेटी के हाव-भाव पर शक हुआ. वो गुपचुप तरीके से बेटी का पीछा करने लगी. पार्क में जो हुआ वो देखकर किसी भी मां का खून खौल जाएगा. दरअसल, जिस युवक से यह युवती मिलने आई थी उसी ने उसपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
जयनगर इलाके में 24 वर्षीय बेटी अनुषा पर उसके ही कथित ब्वॉयफ्रेंड द्वारा चाकू से हमला होते देख मां दौड़ी-दौड़ी उसके पास पहुंची. उसने बेटी के हत्यारे पर वहां मौजूद एक बड़े से पत्थर से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. अस्पताल ले जाने के दौरान बेटी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतक युवक की पहचान 44 वर्षीय सुरेश के रूप में हुई. पुलिस के मुताबिक पांच साल पहले जब युवती 19 साल की थी तब उसकी मुलाकात पार्क में ही सुरेश से हुई थी. दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे. फिर किसी बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ और अनुषा ने सुरेश से दूरी बना ली.
यह भी पढ़ें:- पृथ्वी के बेहद पास से गुजरी क्या है यह चीज? आधा KM से बड़ा है साइज, NASA ने जारी की तस्वीर
युवती पर दो बार चाकू से वार
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि अनुषा द्वारा दूरी बनाने के फैसले को सुरेश ने स्वीकार नहीं किया. यही वजह है कि पार्क में मुलाकात के दौरान सुरेश ने कथित तौर पर उस पर दो बार चाकू से वार किया. अनुषा ने घर छोड़ने से पहले अपनी मां को सूचित किया था कि वह पांच मिनट के लिए पार्क में किसी से मिलने जा रही है और वह जल्द ही वापस आ जाएगी. मां को गड़बड़ी की आशंका हुई और उन्होंने बेटी का पीछा किया.
डीसीपी ने घटना पर क्या कहा?
बेंगलुरू दक्षिण डीसीपी लोकेश भरमप्पा जगलासर ने पीटीआई से कहा, “अब तक की जांच के आधार पर, ऐसा प्रतीत होता है कि सुरेश ने अनुषा को चाकू मार दिया. अनुषा की मां बेटी को बचाने के लिए दौड़ी और उसी क्रम में, उसने सुरेश के सिर पर पत्थर से वार किया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल हम एक प्रत्यक्षदर्शी से पूछताछ कर रहे हैं. अनुषा गंभीर रूप से घायल हो गई थी. एक चोट उसके सीने पर और दूसरी उसकी गर्दन पर थी. अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया. वे दोनों एक-दूसरे को उनके कार्यस्थल से जानते थे. जबकि सुरेश एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के लिए काम करता था, अनुषा उससे दूरी बनाए रखने की कोशिश कर रही थी, जिसके कारण यह घटना हो सकती है.”
.
Tags: Bangalore news, Bengaluru News, Crime News, Double Murder
FIRST PUBLISHED : April 19, 2024, 17:06 IST