नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे भेदभाव को खारिज करते हुए कहा कि सभी धर्मों के अल्पसंख्यक, चाहे वह मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, सिख, जैन या यहां तक कि पारसी हों, भारत में खुशी से रह रहे हैं और संपन्न हो रहे हैं. उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने किसी विशेष समुदाय को योजनाओं का लाभ नहीं दिया, बल्कि सबको इसका सामान लाभ मिला. मतलब इन योजनाओं को ऐसे तैयार किया गया है कि किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हो सकता है. इन योजनाओं का लाभ समुदाय और धर्म की परवाह किए बिना हर नागरिक तक पहुंच रहा है.
पीएम मोदी ने न्यूज़वीक के साथ एक साक्षात्कार में लोकतंत्र और स्वतंत्र प्रेस पर भी अपनी राय जाहिर की. उन्होंने कहा, “हम एक लोकतंत्र हैं, केवल इसलिए नहीं कि हमारा संविधान ऐसा कहता है, बल्कि इसलिए भी कि यह हमारे जीन में है. उन्होंने कहा कि 2019 के आम चुनावों में 60 करोड़ से अधिक लोगों ने मतदान किया. अब से कुछ महीनों में, 97 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पूरे भारत में दस लाख से अधिक मतदान केंद्र इसके लिए बनाए जाएंगे. मतदाताओं की लगातार बढ़ती भागीदारी भारतीय लोकतंत्र के प्रति लोगों की आस्था का बहुत बड़ा प्रमाण पत्र है.”
.
Tags: Minority community, Muslims, Narendra modi, Religion
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 21:47 IST