सनन्दन उपाध्याय/बलिया: बलिया के श्री जमुना राम महाविद्यालय चितबड़ागांव के वायरल वीडियो ने पूरे सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है. इस महाविद्यालय की करतूत को सबसे पहले लोकल 18 ने उजागर किया, उसके बाद हड़कंप मच गया. नि:शुल्क बांटे जाने वाले टैबलेट को ₹500 में बेचने का मामला अब तूल पकड़ लिया है. लोकल 18 पर खबर चलने के बाद जिला अधिकारी बलिया रविंद्र कुमार ने मामले का संज्ञान लिया.
आपको बता दें कि मामला बलिया के चितबड़ागांव स्थित श्री जमुना राम स्नाकोत्तर महाविद्यालय का है. यहां के छात्र-छात्राओं ने शिकायत के साथ वीडियो भी वायरल किया जिसको लोकल 18 ने प्राथमिकता से सबसे पहले उठाया. पैसे देने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसके बाद जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए योजना से जुड़े नोडल अधिकारी को जांच सौंप दी है. डीएम ने कहा यह एक गंभीर मुद्दा है इसकी जांच कर जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
कुलपति के बाद डीएम के भी उड़े होश, कहा – बड़ा मामला
जब लोकल 18 की टीम ने बलिया जिला अधिकारी से इस पूरे प्रकरण पर बातचीत किया तो उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा नि:शुल्क टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण किया जाता है. यह बहुत महत्वपूर्ण योजना है. इसमें अगर ₹500 की वसूली महाविद्यालय के द्वारा की गई है तो इसमें कोई बख्शा नहीं जाएगा. यह बहुत बड़ा मामला है. यहां तक की जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने भी इस पूरे प्रकरण को निंदनीय और विचारणीय बताया है.
FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 20:09 IST