‘मुझ जैसा आदमी न घर का रहा न घाट का…’ जब कपिल शर्मा के 1 सवाल पर, राज बब्बर ने किया था खुलासा

नई दिल्ली. साल 1977 में आई फिल्म ‘किस्सा कुर्सी का’ से बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राज बब्बर ने फिल्मों में कदम रखा था और उन्हें आखिरी बार साल 2016 में आई जॉन अब्राहम की फिल्म ‘फोर्स 2’ में देखा गया था. राज बब्बर का फिल्मी करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा, और कहीं न कहीं से इसकी पीछे की वजह थी राजनीति. कहा जाता है कि राज बब्बर का फिल्मी सफर काफी अच्छा चल रहा था.

लोग उनके अभिनय के दीवाने थे और उनकी फिल्में रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर छा जाया करती थी, लेकिन इसी दौरान राज बब्बर ने राजनीति में जाने का फैसला किया और साल 1989 में उन्होंने जनता दल में शामिल होकर राजनीति में प्रवेश किया था. इन दिनों राज बब्बर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो साल 2023 का है, जब वह कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे. इस दौरान कपिल शर्मा ने उनसे एक सवाल किया, ‘ऐसा कभी हुआ कि प्रोड्यूसर आपके पेमेंट रोक लिया हो और जब आप पॉलिटिशियन बन गए तो वो आपको आपके पैसे देने पहुंच गए हों?’

कपिल के इस सवाल का जवाब देते हुए राज बब्बर ने कहा था, ‘जब मैं सोशल मीडिया लाइफ से जुड़ा तो जिन लोगों को मुझे पैसे देने थे, वो पैसे देने बंद कर दिए, क्योंकि उन्हें यह गलतफहमी हो गई थी, कि राज जी अब पैसों की क्या जरूरत.’ वह हंसते हुए आगे कहा था, ‘लोगों को ऐसा लगता है कि आगर आप राजनीति में चले जाते हैं तो आप 100 से 500 करोड़ के आदमी तो बन ही जाते हैं. लेकिन, मेरे साथ क्या हुआ? मुझ जैसा आदमी न घर का रहा न घाट का’. यहां से मुझे पेमेंट मिली नहीं, और वहां से कुछ कमाया नहीं.’ वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनके इस जवाब के बाद, सभी हंसने लगे थे.

बता दें, राज बब्बर 1994 से 1999 तक वह राज्यसभा के सदस्य रहे. वह 2004 में अपने दूसरे कार्यकाल के लिए 14वें लोकसभा चुनाव में फिर से चुने गए. उन्हें 2006 में समाजवादी पार्टी से निलंबित कर दिया गया. बाद में वह 2008 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो गए और 2009 में संसद सदस्य के रूप में अपने चौथे कार्यकाल के लिए चुने गए. उन्होंने चुनावी मैदान में अखिलेश यादव की पत्नी और मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल यादव को हराया.

Tags: Bollywood actors, Entertainment Special, Raj babbar

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool