मुजफ्फरपुर में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या, दुकान से लौटने के दौरान शूटर्स ने मारी गोलियां

रिपोर्ट- प्रियांक सौरव

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार फिर से अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए मर्डर की घटना को अंजाम दिया है. घटना मुजफ्फरपुर के जैतपुर थाना क्षेत्र के गिजास की है, जहां बेखौफ बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. जैतपुर थाना क्षेत्र के बसरा चौक स्वर्ण दुकान चलाने वाले ओमप्रकाश सोनी को हत्या उस वक्त की गई जब वो दुकान बंद कर अपने घर गिजास लौट रहे थे. इसी दौरान पीछे से अपराधियों ने उनको गोली मार दी.

गोली लगने के बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया मगर उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेजा गया है. मृतक स्वर्ण व्यवसायी ओमप्रकाश सोनी के परिजनों ने बताया कि बाइक सवार सवार बदमाशों द्वारा स्वर्ण कारोबारी पर ताबड़तोड़ गोली चलाई गई, जिससे उनकी मौत हो गई.

स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में स्वर्ण कारोबारी को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों के बीच चीख पुकार मच गयी. हत्या की घटना को किन कारणों से अंजाम दिया गया है, इसका पता नहीं लग सका है.

Tags: Bihar News, Crime News, Muzaffarpur hindi news, Muzaffarpur latest news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool