हाइलाइट्स
हार्ट अटैक में मरीज के बचने की संभावना होती है, लेकिन कार्डियक अरेस्ट में तुरंत मौत हो जाती है.
कार्डियक अरेस्ट अचानक होता है और इसके पहले मरीज में किसी तरह के लक्षण नजर नहीं आते हैं.
Heart Attack Vs Cardiac Arrest: जेल में बंद माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात कार्डियक अरेस्ट की वजह से मौत हो गई. यूपी के बांदा मेडिकल कॉलेज की तरफ से जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई. पहले कहा जा रहा था कि मुख्तार अंसारी को हार्ट अटैक आया था, जिसकी वजह से उसकी जान चली गई. हालांकि डॉक्टर्स ने साफ कर दिया कि मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई. अब तमाम लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट में क्या अंतर होता है. क्या दोनों ही कंडीशन जानलेवा होती हैं? चलिए इस बारे में हार्ट के डॉक्टर से विस्तार से जान लेते हैं.
नई दिल्ली के शालीमार बाग स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नित्यानंद त्रिपाठी ने News18 को बताया कि हार्ट एक पंपिंग मशीन की तरह होता है, जो शरीर में शुद्ध खून को पंप करता है. इससे पूरे शरीर की कोशिकाओं को ऑक्सीजन मिलती है. जब पूरे शरीर से अशुद्ध खून हार्ट में पहुंचता है, तो यह कोरोनरी आर्टरी के माध्यम से यहां तक पहुंचता है. कोरोनरी आर्टरीज के किसी खास हिस्से में जब कोलेस्ट्रॉल की परत जमा होने लगती है तो आर्टरीज में ब्लॉकेज होने लगती है. इस कंडीशन में खून हार्ट की तरफ नहीं पहुंचता है या कम पहुंचता है. इस कंडीशन में हार्ट अटैक आ सकता है. हालांकि वक्त रहते डॉक्टर के पास जाने से इस ब्लॉकेज को खोला जा सकता है.
कार्डियोलॉजिस्ट की मानें तो कार्डियक अरेस्ट अचानक पैदा होने वाली मेडिकल इमरजेंसी है, जिसमें व्यक्ति के हार्ट में इलेक्ट्रिकल गड़बड़ियां हो जाती हैं. इसमें हार्ट बीट बहुत तेज हो जाती है और अचानक हार्ट काम करना बंद कर देता है. इस कंडीशन में अधिकतर लोगों की मौत कुछ ही मिनट में हो जाती है. आर्टरीज में ब्लॉकेज या नसों के बहुत पतले होने की वजह से भी कभी-कभी हार्ट काम करना बंद कर देता है और कार्डियक अरेस्ट की नौबत आ जाती है. कार्डियक अरेस्ट होने पर मरीज को तुरंत इलाज मिल जाए, तो कुछ मामलों में मरीज बच जाता है. हालांकि बचने की संभावना बेहद कम होती है. इसलिए इस कंडीशन को जानलेवा माना जाता है.
हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट के साथ लोग स्ट्रोक को भी जोड़ देते हैं. कार्डियोलॉजिस्ट बताते हैं कि स्ट्रोक भी खून की सप्लाई में रुकावट से पैदा होने वाली कंडीशन है. आमतौर पर हार्ट से खून शरीर के सभी अंगों में पहुंचता है. सबसे ज्यादा सप्लाई ब्रेन में होती है. जब किसी वजह से ब्रेन तक पर्याप्त मात्रा में खून नहीं पहुंच पाता है, तब स्ट्रोक आ जाता है. आसान भाषा में कहें तो जब दिमाग को पर्याप्त ऑक्सीजनेटेड खून नहीं मिल पाता है, तो ब्रेन की कोशिकाएं डेड होने लगती हैं और इससे स्ट्रोक आ जाता है. स्ट्रोक की वजह से लोगों के शरीर का आधा हिस्सा लकवाग्रस्त हो जाता है. हालांकि स्ट्रोक के 3-4 घंटों के अंदर इलाज शुरू हो जाए, तो इसे पूरी तरह रिवर्स किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- क्या हार्ट के लिए नुकसानदायक होते हैं डेयरी प्रोडक्ट? कार्डियोलॉजिस्ट ने बताई चौंकाने वाली बात, हो जाएं अलर्ट
यह भी पढ़ें- डायबिटीज के मरीजों के लिए क्या होनी चाहिए आइडियल डाइट? डॉक्टर से जानें 5 जरूरी बातें, ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल
.
Tags: Cardiac Arrest, Health, Heart attack, Lifestyle, Mukhtar ansari
FIRST PUBLISHED : March 29, 2024, 08:17 IST