मुंबई के पेट्रोल पंप पर बड़ा हादसा, तूफान और तेज हवाओं से गिरा विशाल होर्डिंग, 4 की मौत और 59 जख्‍मी

मुंबई के घाटकोपर में आज शाम तेज धूल भरी आंधी के बीच बड़ा हादसा हो गया. तेज हवाओं के चलते एक पेट्रोल पंप के ऊपर लगा विशाल बिलबोर्ड अचानक गिर गया. इसके पीचे फंसने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 59 अन्‍य लोग घायल हो गए. बिलबोर्ड ने पेट्रोल पंप स्टेशन पर मौजूद कई कारों की छत को तोड़ दिया. पुलिस ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें घटनास्थल पर हैं और मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि राज्य सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

सीएम एकनाथ शिंदे तुरंत घटनास्‍थल पर पहुंच गए और उन्‍होंने मरने वालों को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान कर दिया है. मुंबई में आंधी के साथ बेमौसम बारिश के चलते हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन एक घंटे के लिए निलंबित कर दिया गया. साथ ही लोकल ट्रेन का परिचालन भी प्रभावित हुआ. घाटकोपर इलाके में छेड़ा नगर जंक्शन पर पेट्रोल पंप पर लगा यह होर्डिंग 100 फुट लंबा है. हवाओं के चलते यह होर्डिंग पेट्रोल पंप पर खड़े वाहनों पर जा गिरा. जिसकी चपेट में आने से करीब 100 लोग अंदर फंस गए.

हवाई अड्डा संचालक ने कहा कि कम से कम 15 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया. एक बयान में कहा गया, ‘‘शहर में खराब मौसम और आंधी के कारण छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर कम दृश्यता और तेज हवाओं के कारण करीब 66 मिनट के लिए उड़ान परिचालन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया.’’

FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 20:37 IST

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool