हाइलाइट्स
कभी भी हरे रंग का कच्चा लीची ना खरीदें.
जब भी लीची लें तो इसे दबाकर जरूर देखें.
How To Pick Sweet Ripe Lychee: गर्मी के मौसम में आम के बाद अगर कोई फल सबसे मजेदार है तो वो है लीची. जी हां, दूर से स्ट्रॉबेरी सा दिखने वाला यह फल विटामिन सी, कॉपर, पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. इसे एलिगेटर स्ट्रॉबेरी के नाम से भी जाना जाता है. आप इसे आइसक्रीम, जूस, मोजीटो, जैम आदि कई तरह से खाने में इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे मे अगर आप इसे खाने के लिए खरीद रहे हैं तो पहले पके लीची की पहचान करना जरूरी है. कच्चा लीची सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. आइए जानते हैं कि मीठी और बढ़िया लीची की कैसे पहचान की जाती है.
बढ़िया पकी लीची की ऐसे करें पहचान ( How To Pick Sweet Ripe Lychee)
रंग से पहचानें
कभी भी हरे रंग की लीची ना खरीदें. ये पके नहीं होते हैं. हमेशा पिंक या लाल रंग का लीची ही खरीदें. हालांकि आजकल लीची बेचने के लिए रंग का भी इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए बेहतर होगा कि आप सावधानीपूर्वक पहचान करें.
दबाकर देखें
जब भी लीची लें तो इसे दबाकर जरूर देखें. अगर लीची पका है तो ये फल अंदर की तरफ आसानी से दबेगा. लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि लीची अधिक गुलगुले ना हों. ये खराब भी हो सकते हैं.
आकार पर रखें नजर
अगर आप लीची खरीदें तो ध्यान दें कि इनका आकार एक इंच डायमीटर से बड़ा होना चाहिए. ज्यादातर इस साइज के लीची पके होते हैं और खाने से नुकसान नहीं होता है. ये स्वाद में भी अच्छे होते हैं.
इसे भी पढ़ें :चिलचिलाती गर्मी में पेट के लिए अमृत है बेल का शरबत, शरीर में घोलता है ठंडक, ये है बनाने का आसान तरीका
खुशबू लें
यह फल अगर पका हुआ है तो इससे मीठी खुशबू आती है. लेकिन अगर ये पके नहीं है तो खट्टी खुशबू आएगी. इन बातों को ध्यान में रखकर आप बढ़िया लीची खरीद पाएंगे और इसके स्वाद का मजा उठा पाएंगें. बता दें कच्चा लीची पेड़ से टूटने के बाद नहीं पकता और केमिकल से इसे पकाया जाता है जो सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए हमेशा पका हुआ लीची ही खरीदें और खाएं.
इसे भी पढ़ें :बिना गन्ने के घर पर बनाएं शुगरकेन जूस, किचन में रखी बस ये चीज आएगी काम, जुगाड़ देखकर कहेंगे वाह
.
Tags: Lifestyle, Summer, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED : April 22, 2024, 18:25 IST