मिनरल वाटर से खेती! यहां के किसानों का दावा, डेढ़ गुना बढ़ा फसलों का उत्पादन, मुनाफा भी ज्यादा

मोहन ढाकले/बुरहानपुर. मध्य प्रदेश में किसान अपने उत्पादन को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के प्रयोग कर रहे हैं, ताकि उन्हें ज्यादा मुनाफा हो. लेकिन, बुरहानपुर के किसान तो प्रयोग के मामले में एक कदम आगे निकल गए हैं. यहां के लालबाग में किसान मिनरल वाटर से खेती कर रहे हैं.

किसानों का दावा है कि यहां पर विश्व प्रसिद्ध कुंडी भंडारा है, जिसका जल मिनरल वाटर से भी शुद्ध माना गया है. यही जल इस क्षेत्र के कुएं, बावड़ियों में पहुंच रहा है, जिस से किसान खेती कर रहे हैं. अब किसानों का दावा है कि हमारा उत्पादन भी डेढ़ गुना बढ़ने लगा है, जिससे हमको मुनाफा भी हो रहा है.

वैज्ञानिक भी कर चुके जांच
लालबाग के कुंडी भंडारे के पास खेती करने वाले किसान नितिन महाजन ने Local 18 को बताया कि कुंडी भंडारा विश्व प्रसिद्ध जल प्रणाली है. यहां पर पहाड़ियों से रिस कर जल पहुंचता है. यह जल मिनरल वाटर से भी शुद्ध माना गया है. बड़े-बड़े वैज्ञानिक भी इस जल की जांच कर चुके हैं. यहीं जल हमारे आसपास के कुएं, बावड़ियों में भी पहुंच रहा है, जिससे हम खेती करते हैं. अब हमारा उत्पादन भी बढ़ने लगा है. हमको मुनाफा हो रहा है.

एक KM एरिया की फसलें लहलहा रहीं
किसानों द्वारा विश्व प्रसिद्ध कुंडी भंडारे के एक किलोमीटर के आसपास के क्षेत्र में सबसे अधिक केले, मक्के, गेहूं और कपास की खेती की जाती है. यह सभी फसलें ऐसी हैं कि जिसको सबसे अधिक पानी की आवश्यकता होती है. यहां पर भरपूर पानी और शुद्ध मिनरल वाटर होने से फसलों को अच्छा पानी मिलता है. इससे इनका उत्पादन भी बढ़ने लगा है. सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट नई दिल्ली ने इस पानी पर रिसर्च की है, उनकी रिपोर्ट में यह मिनरल वाटर की तरह शुद्ध जल पाया गया है.

(Disclaimer: यह खबर किसानों के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर बनाई गई है. Local 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: Agriculture, Farming, Local18, Mp farmer

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool