जबलपुर: यदि आप खेती-किसानी करते हैं या घर में गार्डनिंग का शौक रखते हैं तो आपके लिए यह खबर खास है. क्योंकि, आज हम आपको ऐसी खाद के बारे में बताते हैं जो पौधों के लिए किसी अमृत से कम नहीं. क्या आपने कभी सोचा है कि मिट्टी की हेल्थ बढ़ाने के लिए मछली का भी उपयोग किया जा सकता है. जी हां, फिश फर्टिलाइजर मिट्टी को उपजाऊ बनाता है. पौधों में पोषक तत्व को बढ़ाने में फिश फर्टिलाइजर काफी असरदार है.
इसके इस्तेमाल करने से पौधे तेजी से बढ़ते भी हैं और किसी भी तरह का साइड इफेक्ट पौधों में नहीं होता है. इस फर्टिलाइजर को बनाने में मछलियों की हड्डियां और खाल को मिट्टी में मिलाकर तैयार किया जाता है. इसके लिए सबसे पहले मृत मछलियां चाहिए होती हैं. इन मछलियों को खेत की मिट्टी या गार्डन में दबा दें. कुछ दिन बाद आप देखेंगे कि मछली मिट्टी में पूरी तरह मिल जाएगी. यही मिट्टी फिश फर्टिलाइजर होती है. यह काफी उपजाऊ होगी, जिससे पौधे जल्दी बढ़ेंगे.
पानी भी नहीं जमेगा
कृषि विशेषज्ञ ने बताया कि फिश फर्टिलाइजर के अनेकों फायदे हैं, क्योंकि मछली की खाद में काफी मात्रा में फास्फोरस होता है. फास्फोरस पौधों की जड़ों को तेजी से बढ़ाने में मदद करता है. इससे मिट्टी काफी उपजाऊ हो जाती है. इतना ही नहीं, इस खाद का उपयोग करने से मिट्टी में पानी भी जमा नहीं होता है, क्योंकि इसमें काफी मात्रा में फास्फोरस और पोटेशियम होता है और कैल्शियम, नाइट्रोजन की भी मात्रा होती हैं, जो पौधे के लिए लाभदायक मानी जाती हैं.
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 19:36 IST