मालीवाल-बिभव केस का क्‍या है मुंबई कनेक्‍शन? अरविंद केजरीवाल के PA को माया नगरी लेकर पहुंची दिल्‍ली पुलिस

नई दिल्‍ली. राज्‍यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार बिभव कुमार को दिल्‍ली पुलिस मुंबई लेकर पहुंची है. दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव पर आरोप है कि उन्‍होंने सीएम हाउस में पूर्व दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल से मारपीट की थी. मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर बिभव-मालीवाल केस में अचानक ऐसा क्‍या हुआ जो दिल्‍ली पुलिस उन्‍हें मुंबई लेकर पहुंची है. दरअसल, बिभव कुमार के मोबाइल फोन का डेटा दोबारा प्राप्त (Retrieve) करने के लिए दिल्ली पुलिस उन्‍हें मुंबई लेकर गई है.

सीएम अरविंद केजरीवाल के दिल्ली स्थित आवास पर राज्यसभा सदस्य मालीवाल पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार बिभव कुमार फिलहाल पांच दिन की न्यायिक हिरासत में हैं. पुलिस ने बताया कि कुमार ने अपने फोन का डेटा मुंबई में किसी व्यक्ति या डिवाइस को ट्रांसफर करने के बाद उसे ‘फॉर्मेट’ कर दिया था. उसने बताया कि कुमार की गिरफ्तारी के बाद उनका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया था, लेकिन फोन को ‘फॉर्मेट’ किया जा चुका था.

यह भी पढ़ें:- चाचा आप साथ आ जाएं… इंदिरा को जवाब- बेटी मानता हूं लेकिन जुबान दे चुका हूं, नेहरू के साथी MP मसुरियादीन की कहानी

18 मई को मुंबई में था बिभव…
पुलिस की पांच सदस्यीय टीम शाम करीब साढ़े चार बजे कुमार को लेकर मुंबई हवाई अड्डे पर उतरी. वे उन्हें कई स्थानों पर ले गए, जिसमें वह स्थान भी शामिल था जहां वह 18 मई को दिल्ली आने से पहले रुके थे. एक अधिकारी ने कहा कि बिभव कुमार के फोन, लैपटॉप और सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. अधिकारी ने कहा कि कुमार की पुलिस हिरासत गुरुवार को समाप्त हो रही है इसलिए जांचकर्ता मामले से संबंधित सभी सबूत इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं.

13 मई को CM हाउस में हुई थी वारदात…
स्वाति मालीवाल ने 13 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनके साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने शनिवार को केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में बिभव की तरफ से भी ईमेल के माध्‍यम से दिल्‍ली पुलिस को स्‍वाति मालीवाल के खिलाफ एक शिकायत दी गई है. हालांकि इस मामले में अभी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. इस मामले में पुलिस बिभव को लेकर सीएम हाउस भी जा चुकी है, जहां उनके कहे अनुसार घटनाक्रम को री-क्रिएट किया गया. इससे पहले स्‍वाति को भी दिल्‍ली पुलिस सीएम हाउस लेकर पहुंची थी.

Tags: Arvind kejriwal, Delhi police, Swati Maliwal

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool