Search
Close this search box.

मानो पूरा अफगानिस्तान सड़कों पर उतर आया, यह जश्न विश्व कप जीतने से कम नहीं, मानो पूरा अफगानिस्तान सड़कों पर उतर आया, यह जश्न विश्व कप जीतने से कम नहीं, तस्वीरें रोमांचित कर देंगी


नई दिल्ली:

Afghanistan creates history: मंगलवार को जो विश्व क्रिकेट में देखने को मिला, वह शायद पहले कभी देखने को नहीं मिला! इस बड़े वैश्विक मंच और जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 9 रन से हराकर पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सहित बांग्लादेश को पटखनी देकर विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. और टीम राशिद सेमीफाइनल में पहुंची, तो अफगानिस्तान में सड़कों पर आलम देखने लायक है, जिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों साफ देखा जा सकता है. हालत यह है कि प्रशासन को जश्न मना रही भीड़ को हटाने के लिए वाटर ब्रिगेड से पानी की तेज बौछार कराई जा रही है, लेकिन लोग तभी भी टस से मस नहीं हो रहे हैं. और यह हाल अकेले काबुल का नहीं, बल्कि अफगानिस्तान के ज्यादातर हिस्सों का है. अलग-अलग प्रांतों के लगातार तस्वीरें और वीडियो आ रहे हैं, जो इस सेमीफाइनल में पहुंचने को टीम की खिताबी जीत से बयां नहीं कर रहे.

अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद देखिए कि अफगानिस्तान की सड़कों पर यह कैसा गजब का जश्न मन रहा है. प्रशासन तमाम उपाय लोगों को हटाने के कर रहा है. पर फैंस ने मानो कह दिया है कि अब तो पार्टी यूं ही चलेगी

अफगानिस्तान की सड़कों पर उड़ते इन रंगों को देखिए और इसे महसूस कीजिए 

ये विजुअल अपने आप में सारी कहानी बयां कर रहे हैं

ये तस्वीर अफगानिस्तान के नगरहार प्रांत की हैं. जैसे ही अफगानिस्तान ने मुकाबला अपनी झोली में डाला, वैसे ही लोग चौराहे-चौराहे पर जश्न मनाने जमा हो गए. यह तस्वीर ऐतिहासिक है 

Latest and Breaking News on NDTV

पूर्वी अफगानिस्तान के जलालाबाद के जश्न को देखिए

आप इस नजारे से सबकुछ समझिए. भीड़ को हटाने के लिए वॉटर ब्रिगेड से पानी की बौछार कराई गई, लेकिन जश्न मना रहे फैंस पर इसका कोई असर नहीं है. फैंस कह रहे हैं कि ऐसा जश्न कभी नहीं देखा


Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool