03
अगर आप उत्तराखंड में तिब्बत और चीन के माहौल का निशुल्क आनंद लेना चाहते हैं तो आपका क्लेमेंट टाउन, बुद्ध मंदिर में स्वागत है. यहां जाने के लिए आपको न ज्यादा वक्त और ना ही ज्यादा पैसा खर्च करना होगा. क्लेमेंट टाउन, आईएसबीटी से करीब 4 किलोमीटर दूरी पर स्थित है जहां जाने के लिए आपको विक्रम लेना होगा. यहां सिर्फ 20 रुपये में जा सकते हैं. यहां तिब्बती बौद्ध मठ है जो 1965 में स्थापित किया गया था. यहां 103 फीट की महात्मा बुद्ध की मूर्ति है जो अच्छा सेल्फी पॉइंट है. तिब्बती, चीनी, जापानी और लद्दाखी कलाकारों ने जापानी वास्तु शैली में इसे बनाया था जो बहुत ही आकर्षक है.