जमशेदपुर: झारखंड की लोह नगरी जमशेदपुर का तापमान कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. पारा रोजाना 45 डिग्री के पार हो जा रहा है. इस मौसम में जब भी लोग घर से बाहर निकलते हैं, तो कुछ खाने से अधिक पीना पसंद करते हैं. ऐसे में जमशेदपुर के बारीडीह गोलचक्र के ठीक समीप सोडा स्ट्रीम दिखेगा, जो एक चलती फिरती सोडा वाटर की दुकान है. जिसमें 10 से अधिक फ्लेवर के सोडा मिलता हैं. जिसको पीते ही आप कूल-कूल हो जाएंगे.
मिलेगा इतने फ्लेवर का सोडा
लोकल 18 को जानकारी देते हुए संचालक गौरव ने बताया की यह दुकान सुबह 10 बजे से रात के 10 बजे तक लगती है. लोग यह गर्मी में सोडा का जम के लुत्फ उठाते हैं. दुकान में फ्लेवर की बात करे तो लीची, मांगो, ऑरेंज, पुदीना मसाला, कोला, जलजीरा, फ्रूट बीयर और लेमन जैसे फ्लेवर उपलब्ध है. जिसकी कीमत मात्र 20 रुपए प्रति ग्लास है. यह रोजाना हर फ्लेवर के 10 से 12 लीटर सोडा की खपत हो जाती है.
गर्मी में है रिफ्रेशिंग ड्रिंक
वहीं गौरव ने बताया की लोग यह जायदा कोला और जलजीरा पीना पसंद करते हैं. क्योंकि यह काफी रिफ्रेशिंग और मसेलदार होता है. जिसे पीते साथ बदन में एक आग से दौड़ जाती है. सोडा पीने आए दीपक ने बताया कि वे अक्षर ऑफिस के बाद यह सोडा पीते हैं. रोजाना फ्लेवर चेंज करके पीते हैं, ताकि उन्हें हर फ्लेवर का अनुभव हो सके. आप भी अगर इस गर्मी में कुछ रिफ्रेशिंग ड्रिंक ढूंढ रहे हैं, तो यहां आकर एक बार सोडा जरूर ट्राई करें.
Tags: Food, Jamshedpur news, Jharkhand news, Local18, Street Food
FIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 16:37 IST