अशोकनगर. मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में डॉक्टरों की लापरवाही से काफी लोगों की फैमिली प्लानिंग फेल हो गई. दरअसल नसबंदी कराने के बाद भी बच्चे पैदा हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2023-24 में स्वास्थ्य विभाग ने 4132 महिलाओं और तीन पुरुषों की नसबंदी की थी. इसमें से 38 ऑपरेशन फेल हो गए. ये 38 लोग वे हैं, जिन्होंने नसबंदी ऑपरेशन फेल होने के 90 दिनों के भीतर विभाग को जानकारी दे दी थी. उन्होंने इलाज आदि में खर्च व अन्य को लेकर मुआवजे की मांग की और सरकार को इसके बदले में 11.40 लाख रुपये का भुगतान करना पड़ा.
पीड़ित दंपतियों का कहना है कि उन्होंने सरकारी नियमों को मानते हुए नसबंदी कराई लेकिन डॉक्टरों ने ठीक तरीके से ऑपरेशन नहीं किया. जिसके चलते वे फिर से माता-पिता बन गए. अनचाही संतान का मजबूरन भरण-पोषण करने के अलावा अब उनके पास कोई विकल्प नहीं है. सरकार को इन बच्चों की जिम्मेदारी उठानी चाहिए. शहर के वार्ड 12 के रहने वाले किशोर (बदला हुआ नाम) कहते हैं कि वह बेलदारी कर अपना परिवार पालते हैं. उन्होंने तीन बेटियां होने के बाद अपनी पत्नी की नसबंदी कराई थी. इसके बावजूद उनकी चौथी और पांचवीं संतान बेटों के रूप में हो गई.
नसबंदी के बावजूद हो गई बेटी
बेलदारी करने वाले अमित (बदला हुआ नाम) ने बताया कि उन्होंने बेटा-बेटी होने के बाद 2021 में अपनी पत्नी की नसबंदी कराई थी. ऑपरेशन के बावजूद उनकी बेटी हो गई. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. उन्हें मुआवजे के तौर पर 30 हजार रुपये तो मिल गए लेकिन लड़की का पालन-पोषण कैसे हो पाएगा, पढ़ाई-शादी कैसे हो सकेगी. वह बीमार पड़ी तो उधार लेकर इलाज कराना पड़ा है. 300 रुपये मजदूरी मिल पाती है और ऐसे में तीन बच्चों का पालन-पोषण कैसे होगा. सरकार को बच्ची की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
डॉक्टर बरतें सावधानी
गुना के सेवानिवृत्त सिविल सर्जन डॉक्टर एसओ भोला ने कहा कि नसबंदी ऑपरेशन फेल होने के कई कारण होते हैं. कई बार जो नस होती है, वह फिर से जुड़ जाती है, जिससे ऑपरेशन फेल हो जाता है. डॉक्टरों को ऑपरेशन करते समय सावधानी बरतनी चाहिए. परिवार कल्याण अधिकारी डॉक्टर रजनी छारी ने बताया कि नसबंदी फेल होने पर 30 हजार रुपये दिए जाने का प्रावधान है. 2023-24 में उनके पास 38 आवेदन आए थे, जिनमें से 24 को राशि मिल चुकी है. शेष की राशि भी जल्द आने की उम्मीद है.
Tags: Doctor, Local18, Madhya pradesh news, Mp news
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 14:52 IST