आकाश कुमार/जमशेदपुर. हर जीव का जीवन संघर्ष से ही शुरू होता है. जन्म से मृत्यु तक एक संघर्ष है. साहसी व्यक्ति इसका सामना मुस्कुरा कर करते हैं. कुछ इसी तरह मुस्कुरा कर जिंदगी का सामना कर रहे हैं मृत्युंजय पोद्दार. जमशेदपुर से 50 किलो मीटर दूर सरायकेला जिले के रहने वाले मृत्युंजय इन दिनों जमशेदपुर में अपनी लिखी हुई किताब ‘मां ( कहानी एक समर्पण की )’ बेच रहे हैं.
लोकल 18 को बताते हुए मृत्युंजय ने बताया कि वे 28 साल के हैं और बचपन से अपंग हैं, लेकिन वे इस बात को अपनी कमजोरी नहीं समझते. शुरू से ही इन्हें लिखने पढ़ने का शौख रहा है, लेकिन घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण 10वीं के बाद ही पढ़ाई छोड़नी पड़ी.
मां को देख मिली प्रेरणा
मृत्युंजय शुरू से ही अपने मां के संघर्ष देखकर काफी प्रेरित होते थे, लेकिन आज से 15 साल पहले उनकी मां ने दुनिया को अलविदा कह दिया. वह घड़ी उनके लिए काफी कठिन थी. फिर उन्होंने ये किताब लिखना शुरू की और 2023 में किताब छप के तैयार हो गई. इन्होंने बैंक से 1 लाख रुपए लोन 28 परसेंट इंटरेस्ट पर लिए हैं
यह किताब नोशन प्रेस पब्लिशर के साथ मिलकर प्रिंट हुई है. मृत्युंजय ने कई सारी किताबों की दुकानों में अपनी किताब बेचने के लिए दी, लेकिन किसी ने भी इनकी किताब को अपनी दुकान में जगह नहीं दी. इसी दिन से खुद ही अपनी किताब बेचने की ठानी और ऑनलाइन साइट में भी अपनी किताब को डाल दिया है. जिसकी ऑनलाइन कीमत 200 रुपए है और ऑफलाइन 150 रुपए है.
बॉलीवुड के सितारे भी इस किताब के दीवाने
बॉलीवुड सितारे वान्या सिंह राजपूत और युवराज गुप्ता ने भी इनकी किताब खरीदी हैं और पढ़ने के बाद काफी पॉजिटिव रिव्यू दिया. 8210732307 इस नंबर में संपर्क कर आप यह किताब खरीद के पढ़ सकते हैं और मृत्युंजय की छोटी सी मदद कर सकते हैं.
.
Tags: Jamshedpur news, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : April 13, 2024, 15:47 IST