03
ऊंटनी के दूध से एक नहीं, बल्कि अब तक 25 से ज्यादा तरह के प्रोडक्ट बनकर तैयार हो गए. इनमें ऊंटनी के दूध से मिठाई से लेकर मिलेट्स तक तैयार हो रहे हैं. केंद्र में ऊंटनी के दूध से फ्लेवर्ड ऊंट दूध, राबड़ी, घी, छाछ, दही, लस्सी, गुलाब जामुन, बर्फी, चॉकलेट, चॉकलेट बर्फी, चीज़, पेड़ा, पनीर, रसगुल्ला, क्रीम, दूध का पाउडर, कुल्फी, आइसक्रीम, कॉफी सहित कई आइटम तैयार होते हैं.