Search
Close this search box.

महिला सरपंच के पास कच्छे में आ जाते थे लोग, ससुर ने सुनाया ऐसा फरमान, गांववाले भी हो गए हैरान!

भारत एक डेमोक्रेटिक देश है. यहां हर शख्स को अपनी लाइफ अपने हिसाब से जीने की पूरी आजादी है. लेकिन कई बार कुछ ऐसे मामले सामने आते हैं, जहां किसी ख़ास वर्ग या समाज के लिए एक फरमान जारी किया जाता है. ज्यादातर ऐसे फरमान मुस्लिम समाज में या पंचायतों में सुनाए जाते हैं. हाल ही में हरियाणा के भिवानी में स्थित एक गांव की पंचायत का एक ऐसा ही अजीबोगरीब फरमान वायरल हो रहा है.

गुजरानी गांव में महिला सरपंच से कागजातों पर मुहर लगवाने के लिए कई लोग उनके घर आते थे. चूंकि अभी गर्मियां चल रही है, इस कारण कई लोग घुटने के ऊपर तक के हाफ पैंट में ही आ जाते थे. इससे तंग आकर महिला सरपंच प्रतिनिधि, जो कि रिश्ते में उनके ससुर लगते हैं, उन्होंने फैसला सुनाया है कि अब किसी को भी अपने घर के बाहर हाफ पैंट पहनने की इजाजत नहीं है. अगर कोई ऐसा करता पकड़ा गया, तो उसे भारी जुर्माना भरना पड़ेगा.

हाफ पैंट यानी अश्लीलता
गांव की पंचायत ने सर्वसहमति से ये फैसला लिया है. उनका कहना है कि घुटनों के ऊपर वाले हाफ पैंट अश्लील लगते हैं. ये भारतीय संस्कृति के खिलाफ है. महिलाएं और लड़कियां इसमें असहज महसूस करती हैं. इस कारण युवाओं को अब सड़कों ओर हाफ पैंट नहीं पहनना है. अगर कोई ऐसा करेगा तो पहले उसके घरवालों से बातचीत की जाएगी. इसके बाद अगर जरुरी होगा तो जुर्माना भी लगाया जाएगा.

ऐसे हुई फैसले की शुरुआत
गांव की सरपंच का नाम रेनू शर्मा है. रेनू के पति की मौत हार्ट अटैक से हो गई थी. इसके बाद अब ससुर ही पंचायत के फैसलों को सुनाया करते हैं. कुछ समय से उनके घर पर कई लोग हाफ पैंट में ही कागजात पर मुहर आदि लगवाने आ जा रहे थे. घर में औरतों को इससे दिक्कत होती थी. ऐसे में उन्होंने ये फैसला सुनाया. फिलहाल पंचों के इस फैसले की खूब चर्चा हो रही है. जहां कुछ लोग इसे सही बता रहे हैं. वहीं कई का कहना है कि ये तो सरासर तानाशाही है.

Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, OMG News, Panchayat, Weird news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool