How stroke different in men and women: हार्ट की बीमारी में आपने दो शब्दों को सबसे ज्यादा सुना होगा. एक हार्ट अटैक और दूसरा स्ट्रोक. हार्ट जब सही से पंप नहीं कर पाता तब हार्ट अटैक होता है और हार्ट के पंपिंग से जब खून या ऑक्सीजन सही से दिमाग में नहीं पहुंच पाता, तब स्ट्रोक होता है. यानी दिमाग में जब ऑक्सीजन की सप्लाई रूक जाती है या बाधित हो जाती है तब स्ट्रोक होता है. पूरी दुनिया के लिए आज ये दोनों बीमारी बहुत कॉमन है. क्योंकि स्ट्रोक का सबसे बड़ा कारण हाई ब्लड प्रेशर है और करीब 1. 2 अरब लोगों को हाई ब्लड प्रेशर है. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि महिला और पुरुष में स्ट्रोक के अलग-अलग लक्षण हैं. इसलिए इसे समझना जरूरी है.
क्यों स्ट्रोक का खतरा
ब्राउन यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. ट्रेसी मेडसन कहती हैं कि कुछ लक्षण तो स्ट्रोक में महिला और पुरुषों में समान होते हैं लेकिन आपको यह जानना चाहिए कि महिलाओं में हाई ब्लड प्रेशर के चांसेज ज्यादा होते हैं. स्ट्रोक का सबसे बड़ा कारण हाई ब्लड प्रेशर है. इसके अलावा महिलाओं में प्रेग्नेंसी संबंधी जटिलताएं भी होती हैं जिसके कारण स्ट्रोक के अलग लक्षण भी दिख सकते हैं. अगर प्रेग्नेंसी में जटिलताएं ज्यादा है तो महिलाओं में स्ट्रोक का खतरा भी ज्यादा होगा. डॉ. मेडसन ने बताया कि आमतौर पर किसी को भी स्ट्रोक आता है तो मुख्यतौर पर चेहरा लटकने लगता है, कंधे और हाथों में भारी कमजोरी आ जाती है और बोलने में दिक्कत होने लगती है. लेकिन जब महिलाओं को स्ट्रोक आता है तो इन लक्षणों के अलावा बेचैनी होने लगती है, मतली आने लगती है, कंफ्यूजन बढ़ जाती है और बेहोशी आ जाती है.
स्ट्रोक से बचने के लिए क्या करें
जर्नल ऑफ स्ट्रोक के मुताबिक महिलाओं में माइग्रेन की समस्या ज्यादा रहती है जिसके कारण ब्लड क्लॉट यानी खून में थक्का बनने का खतरा ज्यादा रहता है. इससे स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ जाता है. अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के मुताबिक महिला और पुरुष में स्ट्रोक से होने वाली मौत का जोखिम समान होता है लेकिन अश्वेत लोगों में डेथ रेट ज्यादा होता है. दूसरी ओर अश्वेत महिलाओं में स्ट्रोक के कारण मौत का जोखिम कहीं ज्यादा रहता है. स्टडी में पाया गया है कि एक बार यदि महिलाओं में स्ट्रोक आ जाए तो उसके बाद जीवन की गुणवत्ता में बहुत कमी आ जाती है. इसलिए महिलाओं को अपने ब्लड प्रेशर को हमेशा नियंत्रण में रखना चाहिए. अगर बीपी बढ़ा हुआ है तो रेगुलर दवा लेनी चाहिए. स्ट्रोक से बचने के लिए महिलाओं को वजन पर कंट्रोल करना चाहिए और फिजिकली एक्टिव रहना चाहिए. इसके साथ हेल्दी डाइट लेनी चाहिए और पर्याप्त नींद भी लेनी चाहिए. डाइट में हरी पत्तीदार सब्जी, ताजे फल और साबुत अनाज का सेवन करना चाहिए. इसके अलावा अल्कोहल और सिगरेट का सेवन नहीं करना चाहिए.
Tags: Health, Health tips, Heart attack, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 18:07 IST