Search
Close this search box.

महाकाल की नगरी मे बायोडायवर्सिटी पार्क के साथ बनेगा स्मृति वन, फ्रूट पार्क में लगाए जाएंगे 555 पौधे

उज्जैन. विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी में रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है. यहां 12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकाल विराजमान हैं, जो देश ही नहीं विदेशों में भी प्रसिद्ध हैं. उज्जैन में पौधरोपण अभियान के तहत अब यहां बायोडायवर्सिटी पार्क, फ्रूट पार्क और स्मृति वन बनाया जाएगा. इतना ही नहीं, फ्रूट पार्क में 25 से अधिक फलदार प्रजातियों के 555 पौधे लगाए जाएंगे.

जानिए किसने दिए निर्देश
मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने आदेश दिए कि जिले में पौधरोपण का मुख्य उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से पौधरोपण के साथ उनका सुरक्षित रखरखाव भी करना है, ताकि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हमारा प्रयास सार्थक हो सके और बाबा महाकाल की नगरी हरियाली के साथ लहलहाए.

कौन-कौन जुड़ेंगे इस अभियान में
कलेक्टर सिंह ने वन विभाग को अंबोदिया क्षेत्र तथा शिप्रा नदी के तटों के आसपास वृहद स्तर पर पौधरोपण की कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वित करने के आदेश दिए. कहा कि उज्जैन के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में पौधरोपण के अभियान से विभिन्न सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं को जोड़कर सक्रिय सहभागिता की जाए. उन्होंने उज्जैन में बायोडायवर्सिटी पार्क, फ्रूट पार्क और स्मृति वन बनाए जाने की बात कही. इसमें बायोडायवर्सिटी पार्क और स्मृति वन के लिए नगर निगम को भूमि आवंटन करने के आदेश दिए. फ्रूट पार्क डेवलप करने के लिए उद्यानिकी विभाग को भूमि आवंटित की जाएगी. इसके लिए निर्देश दे दिए गए हैं.

FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 18:27 IST

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool