नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है. सीएम अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर शिकंजा मजबूत करने के बाद अब ईडी इस मामले में आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनाने जा रही है. जांच एजेंसी की तरफ से मंगलवार को हाईकोर्ट में यह जानकारी दी गई. पार्टी पर भी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत एक्शन लिया जाएगा.
दिल्ली शराब घोटाले के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने सबसे पहले बीते साल फरवरी में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को अरेस्ट किया था. इसके बाद अक्टूबर में संजय सिंह की गिरफ्तारी हुई. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई. मार्च में तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के कविता को अरेस्ट करने के बाद इसी महीने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था.
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 15:22 IST