Search
Close this search box.

मध्य प्रदेश के इन जिलों में आज तेज बारिश का अलर्ट, इंदौर में चलेगी आंधी; जानें अपने शहर का हाल Madhya Pradesh weather update 

भोपाल. मध्य प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. मंगलवार से अधिकतम जिलों में बारिश दर्ज की जा रही है. राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बुधवार रात से तेज बारिश हो रही है. गुरुवार को भी अधिकतम जिलों में बारिश जारी रहेगी. दूसरी ओर निवाड़ी, छतरपुर, ग्वालियर और दमोह में तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या सुरेंद्र ने बताया कि दक्षिण पश्चिमी मानसून वेस्ट मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में सक्रिय हो चुका है.

इन जिलों में दर्ज की जा रही बारिश
प्रदेश में बारिश की शुरुआत हो गई है. अधिकतम जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम की जानकारी देते हुए वरिष्ट मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि विदिशा, उदयगिरि, राजगढ़, शाजापुर और निवारी, ओरछा, हरदा, भोपाल, बैरागढ़, सीहोर, रायसेन, भीमबेटका, देवास, उज्जैन, मंदसौर और गुना में बिजली के साथ तेज बारिश होने की संभावनाएं हैं. इसके साथ ही अशोकनगर, इंदौर, आगर, भिंड, टीकमगढ़, छतरपुर, खजुराहो, सांची, नीमच, गांधी सागर अभयारण्य, झाबुआ, रतलाम, धोलावाड, अलीराजपुर, मुरैना, श्योपुर कलां, शिवपुरी, कुनो, दतिया, रतनगढ़, दक्षिण ग्वालियर, सागर, नर्मदापुरम, खरगोन और महेश्वर में तेज आंधी जारी रहेगी. खंडवा, ओंकारेश्वर, बुरहानपुर, महाकालेश्वर, धार, मांडू, कटनी, उत्तरी सिवनी, नरसिंगपुर, मंडला, मध्य बालाघाट, दमोह, पश्चिम उमरिया, जबलपुर, भेड़ाघाट और पन्ना में सुबह के समय बारिश जारी रहेगी.

प्रदेश का तापमान
मध्य प्रदेश के अधिकतम जिलों में बारिश और आंधी दर्ज की जा रही है. जिसकी वजह से तापमान में भी गिरावट हो रही है. वहीं निवाड़ी, छतरपुर, ग्वालियर और दमोह में अभी भी तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है.

बुधवार को अन्य जिलों का तापमान
खाजुराहो: 39.0 डिग्री. भोपाल: 37.6 डिग्री. इंदौर: 35.6 डिग्री. पचमढ़ी: 32.2 डिग्री. खंडवा: 35.1 डिग्री. रायसेन: 38.0 डिग्री. नर्मदापुरम: 37.4 डिग्री. बैतूल: 34.0 डिग्री. सिवनी: 34.2 डिग्री. धार: 33.0 डिग्री. सीहोर: 37.4 डिग्री. खरगोन: 34.6 डिग्री. ग्वालियर: 40.1 डिग्री. रतलाम: 37.2 डिग्री. शिवपुरी: 39.0 डिग्री. उज्जैन: 36.0 डिग्री. छिंदवाड़ा: 35.0 डिग्री. नौगांव: 35.0 डिग्री. अशोकनगर: 38.0 डिग्री. दमोह: 40.0 डिग्री. जबलपुर: 38.8 डिग्री. मंडला: 39.6 डिग्री. नीमच: 34.4 डिग्री. सतना: 38.0 डिग्री. रीवा: 35.2 डिग्री. सागर: 37.0 डिग्री. टीकमगढ़: 39.0 डिग्री. सीधी: 38.4 डिग्री. उमरिया: 36.7 डिग्री. बड़वानी: 35.2 डिग्री. मलंजखंड: 37.0 डिग्री. सेओनी: 32.4 डिग्री. सिंगरौली: 40.4 डिग्री. निवाड़ी: 43.5 डिग्री. छतरपुर: 41.3 डिग्री. राजगढ़: 39.6 डिग्री. कटनी: 38.3 डिग्री. शहडोल: 38.7 डिग्री. देवास: 37.5 डिग्री. गुना: 37.4 डिग्री. नीमच: 35.9 डिग्री. सजहानपूर: 36.1 डिग्री. अनूपपुर: 30.1 डिग्री. अगर मालवा: 39.7 डिग्री. नरसिंहपुर: 37.0 डिग्री

Tags: Bhopal news, Bhopal weather, Latest hindi news, Local18, Mp news, MP Weather Alert

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool