सृजित अवस्थी/ पीलीभीत : होली पर्व का आगाज हो चुका है. समूचे ब्रज में परंपरा के अनुसार होली मनाई जाने लगी है. वहीं ब्रज की होली का अनुभव लेने दुनियाभर के लोग वहां पहुंच रहे हैं. अगर आपका भी वृंदावन की होली में शामिल होने का प्लान था लेकिन आप किन्हीं कारणों से वहां नहीं पहुंच पा रहे तो बिल्कुल निराश होने की जरूरत नहीं. आप पीलीभीत में भी वृंदावन की ही तरह होली का त्योहार मना सकते हैं.
दरअसल, पीलीभीत शहर के चौक इलाके में स्थित राधारमण मंदिर में वृंदावन की तर्ज पर फूलों की होली उत्सव का आयोजन किया जाता है. इस मंदिर में यह परंपरा दशकों पुरानी है. श्री राधारमण मंदिर में लगे शिलालेख के अनुसार, सन 1796 ( विक्रम संवत 1853 ) में पीलीभीत के साहू परिवार ने राधारमण में अटूट आस्था के चलते वृंदावन की तर्ज पर पीलीभीत में इस मंदिर की स्थापना कराई थी. वृंदावन के राधारमण मंदिर में पूजा-अर्चना करने वाले पुरोहित परिवार के ही सदस्य पीलीभीत के इस मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं.
23 मार्च को मनाया जाएगा होली महोत्सव
ऐसे में वृंदावन में मनाए जाने वाले सभी महोत्सवों को इस मंदिर में भी मनाया जाता है. इस साल राधारमण मंदिर में होली महोत्सव 23 मार्च को मनाया जाना है. 23 मार्च शाम 7 बजे से शुरू होकर यह होली तकरीबन 10 बजे तक मनाई जाएगी. इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा भजन कीर्तन भी की जाएंगे. यह आयोजन पीलीभीत के राधा माधव संकीर्तन मंडल की ओर से किया जाना है. इस होली महोत्सव के दौरान मन्दिर में आए श्रद्धालुओं को ठीक वृंदावन की होली जैसी ही अनुभूति होती है.
कहां है राधारमण मंदिर?
आमतौर पर ब्रज में स्थित तमाम पौराणिक मंदिरों में अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिलती है. ऐसे में कई श्रद्धालु इन मंदिरों के दर्शन नहीं कर पाते. अगर आप वृंदावन या ब्रज नहीं जा पा रहे हैं, तो आप पीलीभीत में स्थित श्री राधारमण मंदिर में जाकर भी दर्शन लाभ और ब्रज की होली का आनंद ले सकते हैं. इसके लिए आपको पीलीभीत शहर के चौक इलाके में जाना होगा.
.
Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 22:53 IST