मतगणना को लेकर बदला पलामू का यह रूट, घर से बाहर जाने से पहले यहां देखें अपडेट

पलामू: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मेदिनीनगर शहर के रूट में बदलाव हुआ है. पलामू संसदीय क्षेत्र के लिए मतगणना को लेकर पांकी से मेदिनीनगर मुख्य पथ का रूट जिला प्रशासन द्वारा बदल दिया गया है. 4 जून को काउंटिंग को लेकर ये परिवर्तन किया गया है. बता दें कि पलामू संसदीय क्षेत्र के लिए मतगणना जीएलए कॉलेज में होना निर्धारित है. जिसे लेकर मतदानकर्मी और मतगणना एजेन्ट मतगणना स्थल पर पहुचेंगे. इस दौरान मतगणना परिसर के बाहर भरी भीड़ होने की संभावना है. जिसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा पांकी मेदिनीनगर मुख्य पथ पर यातायात की समस्या न हो और यातायात व्यवस्था सुदृढ़ के साथ सुचारू रूप से चल सके. इसे लेकर 4 जून 2024 को सुबह 4 बजे से पांकी से मेदिनीनगर आने के लिए रूट डायवर्ट किया गया है.

इस रास्ते का करें प्रयोग

जिला प्रशासन गुमला की ओर से 4 जून को पांकी से मेदिनीनगर आने के लिए रूट डायवर्ट किया गया है.
पांकी से मेदिनीनगर व औरंगाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन रजवाडीह चौक से चियांकी बाईपास रोड होते चियांकी चेक पोस्ट आयेंगे. वहां से रेंडमा चौक से डालटनगंज-औरंगाबाद की ओर जाएंगे. इसलिए इस दिन सकड़ के यात्री इस रूट का इस्तेमाल करें, ताकि कोई परेशानी नहीं हो.

पांकी से रांची जाने वाले भारी वाहन रजवाडीह चौक से चियांकी बाईपास रोड होते चियांकी चेक पोस्ट आयेंगे, वहां से एनएच 75 से रांची जाएंगे.

औरंगाबाद-डालटनगंज से पांकी जाने वाले भारी वाहन रेड़मा चौक से चियांकी चेक पोस्ट होते चियांकी रजवाडीह बाईपास रोड से रजवाडीह चौक आएंगे. वहां से पांकी की ओर जाएंगे.

04 जून 2024 को पांकी रोड से जीएलए कॉलेज रोड (मतगणना परिसर के सामने) में आम जनता के वाहन का आना जाना पर प्रतिबंधित किया गया है.

आम जनता एसबीआई जीएलए कॉलेज ब्रान्च के बगल से शब्जी माकेर्ट ग्राउंड होते पांकी रोड से जाएंगे. मतगणना समाप्ति तक आम जनता इसी रूट डायवर्सन से जाएंगे.

Tags: Gumla news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool