मंदिरों में जन्म अष्टमी की धूम, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
नई दिल्ली, 26 अगस्त 2024: भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर आज मंदिरों में भारी उत्साह है और देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने पहुंचे हैं.
कृष्ण भगवान की जन्म अष्टमी कब है?
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कब है- अष्टमी तिथि 26 अगस्त को सुबह 03 बजकर 39 मिनट से प्रारंभ होगी और 27 अगस्त को सुबह 02 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी। इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त 2024, सोमवार को मनाया जाएगा।
कृष्ण अष्टमी का क्या महत्व है?
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भादो मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है. इस दिन लड्डू गोपाल की पूजा की जाती है. व्रत करने का विधान है. धार्मिक मान्यता है कि भाद्रपद माह के अष्टमी तिथि पर भगवान श्रीकृष्ण का अवतरण हुआ था.
क्या कृष्ण अष्टमी शुभ है?
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, जन्माष्टमी भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। ज्योतिषियों के अनुसार, कृष्ण जन्माष्टमी पर इन वस्तुओं को घर में लाना बहुत शुभ माना जाता है।