Search
Close this search box.

भोपाल में आज 40 से अधिक इलाकों में नहीं रहेगी बिजली, 3 से 6 घंटे की होगी कटौती, जानें शेड्यूल

रितिका तिवारी/भोपाल. बिजली मेंटेनेंस के चलते पिछले कुछ समय से राजधानी भोपाल के कई इलाकों में बिजली कटौती जारी है. रविवार यानी 10 मार्च को राजधानी के 40 से अधिक इलाकों में बिजली नहीं रहेगी. ये कटौती 3 शिफ्ट में 3 से 6 घंटे के लिए की जाएगी. कटौती मुख्य रूप से कोलार रोड, एमपी नगर जोन 2, अमराई, इतवारा समेत आसपास के इलाकों में होगी, जो सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे तक की जाएगी. बिजली विभाग के अनुसार, लोग समय से जरूरी काम निपटा लें.

3 से 6 घंटे के लिए आज नहीं रहेगी बिजली
– सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक तलैया चौकी, मछली बाजार, इतवारा, इस्लामपुरा, रेतघाट, चार बत्ती चौराहा समेत आसपास के क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी.
– सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रेस कॉम्प्लेक्स, आईवीआरआई कॉलोनी, रिशीपुरम एवं आसपास के इलाकों में नहीं रहेगी बिजली.
– सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मीरा कॉम्प्लेक्स, एमपी नगर जोन 2, चेतक कॉम्प्लेक्स एवं आसपास के सभी इलाकों में नहीं रहेगी बिजली.
– सुबह के 11 बजे से ले कर शाम 5 बजे तक बिजली लाइन की शिफ्टिंग के कारण नयापुरा, अमराई, सतगड़ी, दौलतपुर, ईशान विष्ठा कॉलोनी, फाइन एवेन्यू, वंदना नगर, गेहूखेड़ा, बैरागढ़ चिचली, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, मिनखेड़ी, मधुबन हाइट्स, गौरव नगर, राजहर्ष मार्केट, अंसल ग्रीन, जानकी रेजीडेंसी, सौरभ नगर, निर्मला देवी गेट, आम्र विहार, मिनखेड़ी, विंडसर अरालिया, एलेजेंट गार्डन रसूलिया, इलायतपुर पंप हाउस एवं आस पर के क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई रोकी जाएगी.

समय से निपटा लें काम
बिजली विभाग के अनुसार, रविवार को इन इलाकों की बिजली शिफ्ट के अनुसार काटी जाएगी. लोगों को पहले से ही सूचित किया जाता है कि बिजली से संबंधित सारे जरूरी काम कटौती से पहले निपटा लें, ताकि कटौती के समय परेशानी न हो. इन क्षेत्रों की बिजली 3 से 6 घंटे के लिए काटी जाएगी.

Tags: Bhopal news, Local18, Mp news, Power Crisis

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool