रायबरेली में कांग्रेस के चुनाव प्रचार के दौरान, जिस तस्वीर ने लोगों का ध्यान खींचा. कांग्रेस ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर राहुल गांधी की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘चुनाव की तैयारी पूरी है, लेकिन हेयर कटिंग भी जरूरी है. हम ऐसे ही हुनरमंद नौजवानों के हक के लिए लड़ रहे हैं, देश के विकास में इनकी हिस्सेदारी मांग रहे हैं.’ चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने रायबरेली को अपनी मां सोनिया गांधी और दादी (दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी) की कर्मभूमि बताते हुए कहा कि उनके परिवार ने हमेशा इस संसदीय क्षेत्र के हित में काम किया है, इसीलिए वह यहां से चुनाव लड़ने आए हैं.
Source link