14.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! लो फुल टॉस गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ चिप किया| डीप में फील्डर जबतक उसे फील्ड करते बल्लेबाजों ने भागते हुए एक रन ले लिया|
14.4 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इस बार बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| कोई रन नहीं हुआ|
14.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
आखिरी बल्लेबाज़ बेंजामिन व्हाइट आये हैं…
14.2 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! 27 रनों की साझेदारी का हुआ अंत यहाँ पर!! जसप्रीत बुमराह के हाथ लगी दूसरी विकेट!! जोशुआ लिटिल 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे| यॉर्कर लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर पॉइंट की तरफ खेलने का प्रयास किया| इसी बीच गेंद की गति और लाइन से बीट हो गए और बॉल सीधा मिडिल स्टंप्स को जा लगी| 77/9 आयरलैंड|
14.1 ओवर (4 रन) चौका!! लेग बाई के रूप में आता हुआ!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड करने का प्रयास किया| इसी बीच बल्ले को बीट करती हुई गेंद थाई पैड्स को लगी और कीपर के दाँए ओर से थर्ड मैन की तरफ गई चार रनों के लिए| कीपर के पीछे रखे हेलमेट को भी मिस कर गई वरना पेनल्टी के पांच रन मिल जाते|
13.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की तरफ स्कूप शॉट खेलकर एक रन निकाला|
13.5 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन हासिल किया|
13.4 ओवर (1 रन) इस बार बैक फुट से ऑन साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
13.3 ओवर (0 रन) टाईट लाइन पर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने डिफेंड करते हुए सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
13.2 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री हासिल करने के लिए कलात्मक शॉट! बल्लेबाज़ ने लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स को परखा और रिवर्स स्वीप करते हुए डीप पॉइंट बाउंड्री से चौका बटोरा|
13.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की शुरुआत!! बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| कोई रन नहीं होगा|
जड्डू को अब कप्तान रोहित ने गेंद थमाई है…
12.6 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| मिड ऑन की तरफ इस गेंद को खेला और फील्डर के आगे से एक रन चुरा लिया| 66/8 आयरलैंड|
12.5 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया| पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|
12.4 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इस बार मिड ऑफ़ की तरफ गैप में गेंद को खेला| घेरे के अंदर से रोहित ने पीछे भागते हुए गेंद का पीछा किया| दो ही रनों पर रोक दिया|
12.3 ओवर (4 रन) चौका!!! कड़क शॉट सामने की तरफ| मिड ऑन ऊपर था इस वजह से ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे मिड ऑन की तरफ पंच किया और चार रन हासिल किया|
12.2 ओवर (1 रन) इस बार सिंगल से ही काम चलाना होगा| मिड विकेट की तरफ पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
12.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! बड़े शॉट की सोच थी और वो यहाँ पर सफल भी हो गई| हार्ड लेंथ गेंद थी, बल्लेबाज़ ने पुल शॉट का इस्तेमाल किया और गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ| हार्दिक को अब अपनी लेंथ बदलनी होगी|
11.6 ओवर (0 रन) डपट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| शॉर्ट थिर मैन की तरफ गाइड किया गेंद को लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|
11.5 ओवर (1 रन) सिंगल से यहाँ पर काम चलाया है| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
11.4 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! बाल-बाल बच गए बल्लेबाज़| स्टम्पिंग की अपील थी लेकिन थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि पैर सही समय पर अंदर आ गया था जिसकी वजह से नॉट आउट करार दिए गए| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद| लेग साइड पर आड़े बल्ले से बड़ा शॉट लगाने गए थे और टर्न से पूरी तरह से बीट हुए थे बल्लेबाज़ यहाँ पर| बिजली की फूर्ती के साथ कीपर ने बेल्स उड़ा दी थी जिसके बाद ये अपील हुई थी|
11.3 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ लिटिल ने अपना खाता खोला वो भी पहली ही गेंद पर| विकेट लाइन के बीच डाली गई गेंद जिसपर रिवर्स स्वीप खेलकर पॉइंट की ओर से एक रन लिया|
जोशुआ लिटिल को अब बल्लेबाज़ी के लिए आना होगा…
11.2 ओवर (0 रन) आउट!! कॉट एंड बोल्ड अक्षर पटेल!! बैरी मैकार्थी शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे!! अक्षर पटेल के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लॉन्ग ऑन की तरफ खेलने का प्रयास किया| इसी बीच बल्ले के स्टीकर के पास लगकर गेंद सीधा सामने की ओर गई जहाँ से गेंदबाज़ ने अपने दाँए ओर भागकर डाईव लगाया और एक शानदार कैच पकड़ते हुए बल्लेबाज़ को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया| 50/8 आयरलैंड|
11.1 ओवर (1 रन) एक रन!! इसी के साथ आयरलैंड टीम का 50 रन पूरा हुआ!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
10.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई विकेट मेडेन ओवर की समाप्ति!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
10.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
10.4 ओवर (0 रन) एक और प्ले एंड मिस!! इस बार हार्ड लेंथ गेंद को लेग साइड पर पुल मारने गए| गति और उछाल से चकमा खाए और पैड्स को जाकर लग गई ये गेंद| ऑफ़ साइड पर गई लेकिन कोई रन नहीं हो सका|
10.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर की तरफ आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से डिफेंड कर दिया| रन का मौका नहीं बन पाया|
10.2 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! हैट्रिक से चूक गए हार्दिक| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया| जड्डू का थ्रो गेंदबाजी एंड पर गया लेकिन विकटों से लगा नहीं| अच्छा बैक अप शिवम ने किया है|
आयरलैंड पूरी तरह से मुश्किल में है| नए बल्लेबाज़ बैरी मैकार्थी अब क्रीज़ पर आये हैं| हैट्रिक पर अब होंगे हार्दिक पंड्या…
10.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! सातवां विकेट यहाँ पर आयरलैंड की टीम गंवाती हुई!! हार्दिक पंड्या के हाथ लगी तीसरी विकेट!! मार्क अडायर 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर डीप पॉइंट की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर शिवम दुबे ने गेंद को अपनी तरफ आता हुआ देखा और आगे की तरफ भागकर आसान सा कैच पकड़ा| 49/7 आयरलैंड|
मैच रिपोर्ट
14.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!