Bhagyashree gives skin care tips: बेदाग और निखरी त्वचा की चाहत हर महिला को होती है. कई बार काम में इतने व्यस्त होते हैं कि अपने लिए समय ही नहीं निकल पाता है कि त्वचा और बालों की देखभाल प्रॉपर तरीके से की जाए. ऐसे में कम उम्र में ही स्किन पर झुर्रियां, फाइन लाइंस, स्किन टैनिंग, पिगमेंटेशन की समस्या शुरू हो जाती है. आप चाहती हैं इन सभी समस्याओं से बचे रहना और पाना चाहती हैं युथफल स्किन तो एक्ट्रेस भाग्यश्री (bhagyashree) के इस स्किन फेसपैक को एक बार आजमाकर देखें. जी हां, दूध, ओट्स, शहद से बना ये फेसपैक स्किन को कई तरह से लाभ पहुंचाता है. चलिए जानते हैं भाग्यश्री ने कौन सा फेसपैक बनाने का तरीका बताया है और इसे लगाने से त्वचा को क्या फायदे हैं.
भाग्यश्री का स्किन केयर रूटीन और फेसपैक
भाग्यश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वे अपनी स्किन केयर रूटीन के बारे में बता रही हैं. साथ ही यंग, हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए एक फेसपैक बनाने का तरीका भी बताया है. भाग्यश्री इस फेसपैक रूटीन को सुबह में फॉलो करती हैं. इसके फैसपैक को बनाने के लिए आपको सिर्फ शहद, ओट्स पाउडर और दूध चाहिए. शहद और दूध दोनों ही स्किन को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करते हैं. साथ ही ये एंटी-इंफ्लेमेटरी भी हैं, जो एक्ने को कम करते हैं. एंटी-एजिंग हैं जो स्किन से फाइन लाइंस को दूर करते हैं.