भागलपुर से दिल्ली जाना होगा और आसान…चलेगी विक्रमशिला स्लीपर क्लोन ट्रेन, जानें क्या है तैयारी 

सत्यम कुमार/भागलपुर : अब यात्रियों को दिल्ली जाने के लिए वेटिंग टिकट की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके लिए रेलवे ने एक अच्छी पहल की है. दरअसल, ईस्टर्न रेलवे की तरफ से विक्रमशिला एक्सप्रेस की स्लीपर क्लोन ट्रेन की शुरुआत होने वाली है. इससे यात्रियों को वेटिंग में सीट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. स्लीपर क्लोन विक्रमशिला ट्रेन का डुप्लीकेट ट्रेन है.

इसको लेकर एडीआरएम शिव प्रसाद ने बताया कि विक्रमशिला दिल्ली जाने के लिए सबसे लोकप्रिय ट्रेन है, जिसमें सबसे अधिक भीड़ रहती है. इसको देखते हुए स्लीपर क्लोन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इसको लेकर रेलवे बोर्ड को चिट्ठी लिखी जा रही है. जल्द ही स्लीपर क्लोन ट्रेन डिवीजन को जल्द मिलेगा.

क्या है स्लीपर क्लोन ट्रेन
रेलवे बोर्ड के नियम के अनुसार अगर किसी एक्सप्रेस ट्रेन में वेटिंग 450 तक है तो उस ट्रेन के नाम से स्लीपर क्लोन ट्रेन चलाने का प्रावधान है. अगर नौ रूम पूरा हो जाता है तो उसका डुप्लीकेट ट्रैन चला सकते हैं. अगर 100-200 वेटिंग है तो यह ट्रेन नहीं चलेगी.

एडीआरएम ने तीन दिन लिया जायजा
एडीआरएम शिव कुमार ने मालदा डिवीजन के भागलपुर स्टेशन का तीन दिनों जायजा लिया. इस ट्रेन में भीड़ की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. एडीआरएम ने बताया कि यात्रियों से फीडबैक मिला कि रैक को बढ़ाया जाए या ट्रेन दूसरी चलाई जाए. क्योंकि इस ट्रेन से सभी वर्ग के लोग आसानी से सफर कर लेते हैं. कम किराया में सफर के लिए यह ट्रेन काफी अच्छा है. इसलिए सबसे अधिक लोग इसी से सफर करते हैं.

इस ट्रेन में छुट्टी के दिनों में लगती है काफी भीड़
आपको बता दें कि छुट्टी के दिनों में इस ट्रेन में दोगुनी भीड़ हो जाती है. क्योंकि लोग प्रदेश से अपने घर आते हैं तो कई लोग यहां से घूमने प्रदेश भी जाते हैं. ऐसे में काफी लंबा वेटिंग चला जाता है. इसलिए छुट्टी के समय मे यह ट्रेन चलने से काफी सुविधा होगी.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool