सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत के मुरथल स्थित गुलशन ढाबा पर शराब कारोबारी सुंदर मलिक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. लेकिन सोनीपत पुलिस अभी तक शार्प शूटरों की पहचान भी नहीं कर पाई है. हालांकि, हत्याकांड में शार्प शूटरों की मदद करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.
गिरफ्तार आरोपी सन्नी उर्फ फौजी शराब कारोबारी सुंदर मलिक का साथी था. शार्प शूटरों की मदद करने वाले रामेश्वर उर्फ कल्लू बुसाना और नवीन मलिक हैं, इनकी क्या भूमिका हत्याकांड में इसकी जांच की जा रही है. विदेश में बैठकर हरियाणा की धरती को खून से लाल करने वाला भाऊ गैंग का सरगना साहिल रिटोली तक तो हरियाणा पुलिस के हाथ अभी पहुंचने में कितना समय लगेगा. इसके बारे में किसी को नहीं पता है, लेकिन हरियाणा की धरती को खून से लाल करने वाले उसके शार्प शूटर भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
भाऊ गैंग के सरगना साहिल
गौरतलब है कि भाऊ गैंग के सरगना साहिल ने सोशल मीडिया पोस्ट में शराब कारोबारी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. हत्याकांड में शार्प शूटरों की मदद करने वाले तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. सन्नी उर्फ फौजी सुंदर मलिक का साथी है, उसे पकड़ा गया है. फौजी ने कारोबारी की गाड़ी में जीपीएस लगाया था और उसकी लोकेशन भाऊ गैंग के शार्प शूटरों को दी थी. अब पुलिस ने रामेश्वर उर्फ कल्लू बुसाना और नवीन मलिक को गिरफ्तार किया है. दोनों पर शार्प शूटरों की मदद करने का आरोप है और दोनो भाऊ गैंग के साथ साथ नवीन बाली गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं. दोनों को आज कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा.
क्या कहती है पुलिस
डीसीपी गौरव राजपुरोहित ने बताया कि सुंदर मलिक हत्याकांड में शार्प शूटरों की मदद करने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. रामेश्वर निवासी गांव बुसाना, नवीन मलिक निवासी गांव अगवानपुर की गिरफ्तारी हुई है. सन्नी उर्फ फौजी को नौ दिन के रिमांड पर है. रामेश्वर पर पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज है, जबकि नवीन मलिक पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं है. अभी शार्प शूटरों की पहचान की जा रही है.
.
Tags: Bishnoi and Bambiha gangs, Gangster Lawrence Vishnoi, Haryana News Today, Punjab haryana news live, Sonipat crime news, Sonipat news, Sonipat police
FIRST PUBLISHED : March 15, 2024, 11:12 IST