भाई की शादी में शामिल होने पहुंची थीं खुसरूपुर, गंगा नदी में डूबने से 2 लड़कियों की मौत – News18 हिंदी

पटना. राजधानी पटना के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के नया टोला खिरोधरपुर घाट पर गंगा में नहाने के दौरान दो लड़कियों की डूबने से मौत हो गई. वहीं एक लड़की को स्थानीय लोगों ने सकुशल बचा लिया. घाट पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से गंगा में डूबी दोनों लड़कियों के शवों को बरामद कर लिया.

पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. मृतका की पहचान नालंदा जिले के हरनौत निवासी स्वर्गीय सुधीर यादव की 14 वर्षीय पुत्री अनिशा कुमारी के रूप में की गई है, वहीं दूसरी मृतका की पहचान फतुहा थानाक्षेत्र के ठेगुआ निवासी दिनेश सिंह की 12 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी के रूप में की गई है.

बताया जाता है कि अनिशा कुमारी और नेहा कुमारी अपने परिवार के एक अन्य सदस्य के साथ गंगा स्नान करने नया टोला घाट आयी थी. स्नान के दौरान नदी की गहराई का अंदाज नहीं मिलने पर तीनों गंगा में डूबने लगी. घाट पर मौजूद स्थानीय लोगों ने एक बच्ची को सकुशल बचा लिया. वहीं अनिशा कुमारी और नेहा कुमारी गंगा की तेज धार में बह गई.

घटना के संबंध में पूछे जाने पर मृतका के परिजन दिनेश कुमार ने बताया कि जाता है कि अनिशा कुमारी और नेहा कुमारी अपने मौसेरे भाई कुंदन कुमार के शादी समारोह में भाग लेने खुसरूपुर के खिरोधरपुर आई थी. इसी दौरान गंगा स्नान करने के दौरान दोनो हादसे की शिकार हो गई. मौके पर मौजूद खुसरूपुर थाना के पुलिसकर्मी सन्नी कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों शवो को बरामद कर लिए जाने की बात दोहराई है. घटना के बाद से मृतका के परिवार में कोहराम मचा है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Tags: Bihar News, PATNA NEWS

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool