सुबीर कुमार चौधरी
गौरेला. छत्तीसगढ़ में गौरेला जिले में हुए युवती की जघन्य हत्याकांड के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. एसपी भावना गुप्ता ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी दुर्गेश प्रजापति ने अमेजन साइट से 15 दिन पहले चाकू मंगवाया था. मृतका रंजना यादव और आरोपी दुर्गेश प्रजापति के बीच 2 महीने से रिलेशन में ब्रेकअप हो गया था. इसके बाद आरोपी दुर्गेश प्रजापति अपने गिफ्ट और मोबाइल वापस लेने के लिए युवती पर दबाव बना रहा था. बुधवार सुबह आरोपी युवक दुर्गेश
मरवाही के पेट्रोल पंप में काम से छुट्टी लेकर हत्या की नीयत से आया था.
फिर गौरेला स्टेट बैंक के सामने मौका मिलते ही युवती रंजना पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक दुर्गेश मौके से फरार हो गया था. उसकी पुलिस बड़े ही सरगर्मी से तलाश कर रही थी.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
आखिरकार आरोपी को मरवाही के चिचगोहना गांव से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की तत्परता से महज 7 घंटे के भीतर ही आरोपी की गिरफ्तारी हो गई. आपको बता दें कि आरोपी युवती की हत्या की तैयारी से ही आया था. हत्या के बाद कपड़े बदलकर काफी देर इलाके में ही घूम रहा था. आरोपी को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. बता दें कि गौरेला के स्टेट बैंक के सामने झगराखांड़ गांव की रहने वाली युवती रंजना यादव की एक युवक ने चाकू से गोदकर गला काटकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई थी.
इस मामले में प्रारंभिक तौर पर पुलिस को पता चला था कि मृतका रंजना यादव कॉलेज में पढ़ने के साथ ही साथ ब्यूटीपॉर्लर में काम भी करती थी. उसका अफेयर मरवाही के अमित फयूल्स पंप में काम करने वाले दुर्गेश प्रजापति के साथ था. आरोपी पहले से शादीशुदा था और उसकी पहले से ही दो पत्नि होना पता चला है जिससे एक से उसके बच्चे भी है. दुर्गेश मृतका का पीछा करते हुए उस वक्त घटनास्थल तक पहुंच गया जब वह अपने भाई के साथ बैंक काम से आई हुई थी. भाई के सामने ही मृतका और आरोपी दोनों के बीच बात होती है, जिसमें आरोपी रंजना से अपने दिए हुए गिफ्ट और मोबाइल वापस मांगता है.
इसके बाद आरोपी ने अपने कमर में छिपा रखे धारदार हथियार से हमला कर दिया और पहले पेट में चाकू घोंपने के बाद गला काटकर हत्या कर दिया. इस वारदात के बाद भी आरोपी कुछ मिनट तक वहां लाश के पास मौजूद रहा. वारदात के बाद आरोपी बाइक से फरार हो गया था. इसके पहले 14 साल पहले इसी स्थान पर ग्रामीण बैंक गौरेला के कैशियर की 10 लाख रुपये लूटकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news, Crime News
FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 13:46 IST