Search
Close this search box.

बॉयफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक हालत में थी पत्नी, तभी मुंबई से आ पहुंचा पति, फिर उठाया खौफनाक कदम

हाइलाइट्स

यूपी के कौशांबी जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया हैपत्नी के बॉयफ्रेंड को आपत्तिजनक हालत में देख उसकी हत्या कर दी

कौशांबी. यूपी के कौशांबी जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को उसके बॉयफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक हालत में कमरे में पकड़ लिया. जिसके बाद उसने मौके पर ही अपने पत्नी के बॉयफ्रेंड की गला घोटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को एक बोरे में भरकर ठिकाने लगाने के लिए स्कूटी पर रखकर प्रयागराज के नवाबगंज इलाके में ले गया और वहीं शव को फेंक कर वहां से मुंबई फरार हो गया. घटना करारी थाना क्षेत्र के बड़ा अडहरा गांव की है.

दरअसल, यहां रहने वाले महेश ने 19 जून को करारी थाने में तहरीर दी थी कि उनका बेटा विजय (19 साल) 16 जून की शाम 8 बजे घर से शौच के लिए गया था और तब से घर वापस नहीं लौटा. पुलिस ने इस सूचना पर गुमशुदगी दर्ज कर विजय की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि विजय के पड़ोस में रहने वाले रंजीत कुमार की पत्नी से काफी दिनों से प्रेम संबंध हैं. जिसके तीन बच्चे भी हैं और उसका पति मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है. रंजीत की गैरमौजूदगी में विजय रात में उसके घर आता जाता है. यह बात किसी अनजान शख्स ने रंजीत को फोनकर कर बताई. इसकी सच्चाई जानने के लिए बिना किसी को कुछ बताए रंजीत मुंबई से 16 जून को घर पहुंचा. जब उसने घर का दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए. तभी रंजीत ने विजय की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर स्कूटी से लादकर कर प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र में सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गया. सर्विलांस की मदद से पुलिस ने रंजीत की पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया.

पुलिस ने किसी तरह आरोपी को मुंबई से वापस बुलाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. सीओ सिटी सतेंद्र तिवारी ने बताया कि मृतक के पिता महेश ने 19 जून को थाना करारी में अपने बेटे विजय कुमार की गुमशुदगी की शिकायत की थी. उस शिकायत पर तत्काल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई. पूछताछ के आधार पर यह बात संज्ञान में आई कि इन्हीं के पड़ोस में रहने वाले रंजीत कुमार जो मुंबई में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है, उनके द्वारा अपनी पत्नी के अवैध संबंध के शक में विजय कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी गई. शव को प्रयागराज के नवाबगंज क्षेत्र में सड़क के किनारे फेंक दिया. आरोपी की निशानदेही पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 06:46 IST

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool